88 साल के धर्मेंद्र का जवान हमशक्ल, वीडियो देखकर याद आ जाएगा शोले का वीरू

धरम पाजी के इस लुक अलाइक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है. लोग देखकर हैरान हैं कि आखिर ये कॉपी पेस्ट चेहरा आया कहां से ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरम पाजी के डायलॉग ने बांध दिया
Social Media
नई दिल्ली:

धर्म्रेंद्र यानी कि अपने धरम पाजी सोशल मीडिया पर खासे पॉपुलर हैं. वो खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनके लुक अलाइक भी इंस्टाग्राम पर इतने एक्टिव हैं कि आए दिन तरह तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. आज तक तो आपने धरम पाजी के लुक अलाइक्स को उनके गानों पर परफॉर्म करते देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसमें पाखी इकबाल नाम का ये शख्स धरम पाजी के डायलॉग पर लिप सिंक करते नजर आ रहे हैं. इकबाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर आए कमेंट्स से साफ दिख रहा है कि लोगों को पाखी इकबाल का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

धरम पाजी के डायलॉग पर बना वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, आपको देखकर लग रहा है कि 70, 80 और 90 के दशक के स्टार्स आज भी यंग हैं. आपको देखकर धरम पाजी की याद आ गई. एक ने लिखा, सुपर्ब परफॉर्मेंस. एक ने कमेंट किया, वाह सुपर्ब बहुत शानदार. एक ने लिखा, क्या बात सर मजा आ गया. 

धर्मेंद्र के इस हमशक्ल के इंस्टाग्राम 56.6 के फॉलोअर्स हैं और अब तक पाखी इकबाल 487 पोस्ट कर चुके हैं. पाखी के सभी पोस्ट धरम पाजी के लुक में, उनके गानों और डायलॉग पर होते हैं. देखना होगा कि धरम पाजी अगर किसी दिन ये वीडियो देखते हैं तो इन पर उनका क्या रिएक्शन होगा. धर्मेंद्र खुद भी सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Cyclone Shakti से Mumbai में तबाही तय? Arabian Sea में उठा खतरा