88 साल के धर्मेंद्र ने फुल इंग्लिश में दी नए साल की बधाई, देख कर आप भी कहेंगे पाजी छा गए

धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है. इसमें धरम पाजी अपने ही स्टाइल में फैन्स को नए साल की बधाई देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र के अंदाज पर फिदा फैन्स
नई दिल्ली:

नए साल पर एक से एक बधाई वाले मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़ कर फैन्स को विश किया. इस बीच सोशल मीडिया हमारे फेवरेट और लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्रा का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में धरम पाजी अपने फैन्स को बधाई देते नजर आए. पाजी का स्टाइल फैन्स को खूब पसंद आया. वीडियो में आप देखेंगे कि धर्मेंद्र एक कुर्सी पर बैठे हैं और फैन्स से बात करते हुए बोलना शुरू करते हैं. धर्मेंद्र कहते हैं, हेलो फ्रेंड्स, आप सभी को नए साल की बहुत बधाई. आप सभी स्वस्थ और खुश और स्ट्रॉन्ग रहें. लव यू. अपने इस मैसेज के बाद पाजी सभी को एक फ्लाइंग किस देते हैं.

धर्मेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक ने लिखा, हैप्पी न्यू ईयर अंकल जी, परमात्मा आप सभी को खुश रखो, नए साल की बधाई. सनी देओल के फैन पेज से कमेंट आया, हैप्पी न्यू ईयर अंकल जी. एक ने दिल वाले आइकन के साथ लिखा, हैप्पी न्यू ईयर सर. धरम पाजी के फैन्स को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया. वैसे भी धर्मेंद्र अपने अपने अलग स्टाइल से फैन्स को हैरान करते ही रहते हैं.

Advertisement

फार्म पर बिताते हैं क्वालिटी टाइम

अगर आप धर्मेंद्र का सोशल मीडिया पेज देखेंगे तो समझ जाएंगे कि जैसे ही उन्हें फुर्सत मिलती है वो अपने फार्म हाउस पर चले जाते हैं. धरम पाजी वहां से अक्सर ही फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने फार्म पर पैदा हुए गिनी मुर्गियों के बच्चों का वीडियो दिखाया था.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus In India: अब Gujarat में मिला China के वायरस HMPV का Case, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या