83 Trailer: रणवीर सिंह ने कपिल देव बन मचाया धमाल
नई दिल्ली:
लंबे इंतजार के बाद, 83' के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. अंडरडॉग की अविश्वसनीय सच्ची कहानी, 24 दिसंबर 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 1983 की विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है. रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में अहम किरदारों में दिखेंगे. दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभा रही हैं.
Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News