83 Teaser: भारतीय क्रिकेट के ऐतिहासिक दिन पर बनी फिल्म '83' का टीजर आउट, छा गए रणवीर सिंह

रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का टीजर शुक्रवार को मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
83 Teaser: रणवीर सिंह की फिल्म का टीजर आउट
नई दिल्ली:

कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का टीजर शुक्रवार को मेकर्स द्वारा जारी कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर आगामी 30 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. टीजर की शुरुआत इंडियन क्रिकेट के ऐतिहासिक दिन के दृश्य से होती है, जब 25 जून 1983 को भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. कपिल देव की अगुवाई भी भारतीय टीम ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि कपिल देव बने रणवीर सिंह कैच के लिए भागते हैं.

रणवीर सिंह ने '83' के टीजर को शेयर कर लिखा है: "भारत की सबसे बड़ी जीत के पीछे की कहानी. सबसे बड़ी कहानी. सबसे बड़ी ग्लोरी. 24 दिसंबर, 2021 को फिल्म '83' सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने लगा है.

Advertisement

फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी मैनेजर पीआप मान सिंह का रोल निभा रहे हैं. एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू के किरदार में दिखेंगे. साहिल खट्टर पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement

वहीं, ताहिर भसीन महान सुनील गावस्कर के रूप में दिखेंगे. रणवीर सिंह कपिल देव बनकर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं वो कपिल देव की पत्नी के रोल में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025