83 Box Office Collection Day 7: सातवें दिन '83' का शानदार प्रदर्शन, इतने करोड़ का किया बिजनेस

24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
83 Box Office Collection Day 7: सातवें दिन '83' का शानदार प्रदर्शन
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 इस पेंडेमिक टाइम को देखते हुए ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में रणवीर कपूर कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को टक्कर दे रही है दो बड़ी फिल्में 'स्पाइडर मैन नो वे होम' और 'पुष्पा द राइज' वहीं इन दो फिल्मों के बीच इस स्पोर्ट्स फिल्म का क्रेज देखने लायक था वहीं अब दर्शक फिल्म की कमाई को लेकर एक्साइडेट नजर आ रहे हैं चो चलिए जानते हैं फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन.

इतना रहा कलेक्शन

  1. शुक्रवार - 12.64 करोड़ रुपये 
  2. शनिवार - 16.95 करोड़ रुपये 
  3. रविवार -  17.41 करोड़ रुपये 
  4. सोमवार - 7.29 करोड़ रुपये
  5. मंगलवार - 6.50 करोड़ रुपये
  6. बुधवार - 5.78 करोड़ रुपये

वहीं फिल्म के बृहस्पतिवार के कलेक्शन की बात करें तो सातवें दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म का अब टोटल बिजनेस 71.77 करोड़ रुपये का हुआ है.

इतना रहा हिंदी कलेक्शन 
बता दें कि यह फिल्म 24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. यह फिल्म '83' 1983 के विश्व कप में भारत की विजय गाथा के ऊपर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के अलावा चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, साहिल खट्टर जैसे अन्य कलाकार भी अहम किरदार में नजर आए. 

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025: खेल जारी रहना चाहिए... भारत-पाक मैच पर बोले Sourav Ganguly | Cricket News