83 Box Office Collection Day 6: छठे दिन फिल्म '83' की धीमी पड़ी रफ्तार, इतने करोड़ का रहा कलेक्शन

83 फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी एक्साइटेड रहते हैं तो बता दें कि समय को देखते हुए फिल्म स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 83 के बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 66.79 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
83 Box Office Collection Day 6: '83' ने छठे दिन इतने करोड़ का किया बिजनेस
नई दिल्ली:

साल 2021 खत्म होने को आया है इस साल कई फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है. वहीं हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' रिलीज हुई है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. खासतौर पर क्रिकेट लवर्स के अंदर स्पोर्ट्स फिल्म को लेकर खास उत्साह रहता है. दर्शक अब इसके रिलीज के बाद फिल्म के कलेक्शन को लेकर भी एक्साइटेड रहते हैं तो बता दें कि समय को देखते हुए फिल्म स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 83 के बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 66.79 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 


इतना रहा कलेक्शन

  1. शुक्रवार - 12.64 करोड़ रुपये 
  2. शनिवार - 16.95 करोड़ रुपये 
  3. रविवार -  17.41 करोड़ रुपये 
  4. सोमवार - 7.29 करोड़ रुपये
  5. मंगलवार - 6.50 करोड़ रुपये

वहीं फिल्म के बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो पेंडमिल टाइम को देखते हुए फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन दिया है. छठे दिन इस फिल्म ने 5.80 करोड़ की कमाई की है. यानी कि फिल्म की टोटल कमाई 66.79 करोड़ रुपये हुई है. 

इतना रहा हिंदी कलेक्शन 
बता दें कि यह फिल्म 24 दिसंबर को 3000 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है. जिसमें से 45.21 करोड़ रुपये का बिजनेस हिंदी सिनेमा से किया गया है. यह फिल्म '83' 1983 के विश्व कप में भारत की विजय गाथा के ऊपर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका के अलावा चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, साहिल खट्टर जैसे अन्य कलाकार भी अहम किरदार में नजर आए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतरवाने वाला Swami Yashvir NDTV के सवालों पर बौखलाया