80 वर्षीय सायरा बानो को हुई ये बीमारी, दिया हेल्थ अपडेट

Saira Banu Health Update: दिग्गज अदाकारा सायरा बानो की तबीयत खराब होने के बाद फैंस के लिए उनका हेल्थ अपडेट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सायरा बानो का आया हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली:

Saira Banu Health Update: दिग्गज अदाकारा सायरा बानो, जिन्होंने 1960 से लेकर 1970 के दशक में आइकॉनिक परफॉर्मेंस दीं. उनकी हाल ही में तबीयत खराब होने से फैंस को चिंता हो गई है. दरअसल, 80 वर्षीय एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में हेल्थ अपडेट शेयर किया है कि उनकी पिंडली पर दो थक्के हैं, जिसके बावजूद वह भगवान की कृपा से अब ठीक हैं. वहीं उन्होंने फैंस की चिंता को बढ़ते हुए देखकर कहा कि मैं ठीक हूं. इसके चलते अब फैंस ने राहत की सांस ली है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यह मैसेज तब आया है. जब उनकी पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब बताई जा रही थी. वहीं अक्टूबर में उन्हें अस्पताल भी एडमिट कराया गया था. लेकिन उनकी हालत में खास सुधार नहीं आया. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सायरा बानो को न्यूमोनिया हो गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहीं जब वह ठीक हुईं तो उनकी पिंडलियों में क्लॉटिंग की शिकायत सामने आई. इसके कारण उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही है. 

गौरतलब है कि 2021 में दिग्गज अदाकारा के पति और सुपरस्टार दिलीप कुमार का निधन हो गया था. वहीं इसके बाद सायरा बानो काफी अकेली पड़ गई थीं. हालांकि उनके परिवार ने साथ दिया और हाल ही में उन्होंने अपने 80वें बर्थडे सेलिब्रेशन की भी झलक इंस्टाग्राम फैमिली को दिखाई. लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के बाद से फैंस उनके सलामती की दुआ मांगते नजर आ रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight