देखें बॉलीवुड स्टार्स के फोटोशूट की 8 अजीबोगरीब तस्वीरें, तीसरी Photo देख रह जाएंगे हैरान

80 और 90 के दशक में एक्टर्स बहुत अजीबोगरीब फोटोशूट करवाते थे, जिसकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
90 के दशक में अजीबोगरीब फोटोशूट करवाते थे सितारे
नई दिल्ली:

पहले के और आज के जमाने में बहुत अंतर आ गया है. ठीक वैसे ही पहले के बॉलीवुड और आज के बॉलीवुड में भी जमीन आसमान का फर्क है. फिर चाहे एक्टर्स के लुक की बात हो, फिल्मों की या उनके फोटोशूट्स की. 80 और 90 के दशक में एक्टर्स बहुत अजीबोगरीब फोटोशूट करवाते थे, जिसकी कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में गोविंदा, जूही चावला, सनी देओल और रवीना टंडन जैसे कुछ बड़े सितारों को देखा जा सकता है.

उस दौर में इन सितारों ने जिस तरह से फोटोशूट करवाया था, उसकी तस्वीरें यदि आप आज देख लेंगे तो यकीनन आपका हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाएगा. ऐसी ही कुछ तस्वीरें हम आपके लिए आज की इस पोस्ट में लेकर आए हैं. इन तस्वीरों को bollyoodtriviapc नाम के इन्स्टा पेज से शेयर किया गया है. इस पोस्ट में आप 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड सितारों की कुछ मजेदार तस्वीरें देख सकते हैं.

पहली फोटो गोविंदा और फराह की है, जिसमें गोविंदा उन्हें पकड़ के पोज देते नजर आ रहे हैं.

दूसरी फोटो में आप उसी तरह के सिमिलर पोज में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन को देख सकते हैं.

तीसरी फोटो जैकी श्रॉफ की है, जिसमें वे बीच लुक में बिना कपड़ों के दिखाई दे रहे हैं.

चौथी फोटो में आप गोविंदा और जूही चावला को फॉयल पेपर में रैप देख सकते हैं. आखिर ये फॉयल पेपर का आईडिया क्यों और किसका था, ये तो भगवान ही जानता है. 

पांचवी फोटो सलमान और जूही की है. इस फोटो में सलमान शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं.

इसी तरह से छठी तस्वीर भी बहुत अजीबोगरीब है. इसमें गोविंदा को मंदाकिनी के साथ देखा जा सकता है.

वहीं सातवीं तस्वीर में शिल्पा जिस तरह से अक्षय के ऊपर बैठकर पोज दे रही हैं, उसे करने के बाद दोनों की ही हंसी निकल गई है.

आखिरी फोटो सनी देओल और रवीना की है, जिसमें सनी रवीना की गोद में बैठकर पोज देते दिख रहे हैं. 

तो देखा आपने 80 और 90 के दशक के ये सितारे पहले किस तरह की तस्वीरें खिंचवाया करते थे. इस बारे में आपका क्या कहना है, कमेंट कर अपनी राय जरूर दें.

ये भी देखें: Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद