बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म का चलन बहुत ज्यादा है, स्त्री, मुंज्या जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई, इसलिए अब एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म आपको गुदगुदाने और डराने के लिए आ रही है. जिसका नाम है कंपकंपी, इस फिल्म में श्रेयस तलपडे और तुषार कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, ट्रेलर रिलीज के इवेंट में फिल्म की टीम ने दावा किया की फिल्म की शूटिंग के दौरान कई डरावनी और अनहोनी घटनाएं हुई, जिससे हर कोई डर गया.
फिल्म रिलीज से पहले ही डायरेक्टर की हुई मौत
बता दें कि कंपकंपी फिल्म का डायरेक्शन संगीत सिवन ने किया था, जिनका 8 मई 2024 को निधन हो गया. फिल्म ट्रेलर लॉन्च के दौरान टीम के हर सदस्य ने उन्हें याद किया. इतना ही नहीं प्रोड्यूसर जयेश पटेल ने कहा की फिल्म पूरी होने के बाद हमने फ्यूचर स्टूडियो में एक प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी, लेकिन एक सीन में स्टूडियो वाले के प्रोजेक्टर का बल्ब उड़ गया. फिल्म शूटिंग के दौरान भी कई ऐसी घटनाएं हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया.
फिल्म के हीरो को आया हार्ट अटैक
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म के लीड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिसंबर 2023 में दिल का दौरा पड़ा था. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी वह शामिल नहीं हो पाए. वहीं, फिल्म के दूसरे लीड एक्टर तुषार कपूर ने कहा की शूटिंग पर आने से पहले मेरे साथ कई घटनाएं हुई, कोई ना कोई बीमार पड़ जाता था, इसलिए मैं बहुत सावधानी बरतते हुए सेट पर गया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई एक्टर्स भी बीमार पड़े. बता दें कि तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की फिल्म कंपकंपी 23 मई 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी. फिल्म में सिद्धि इदनानी, सोनिया राठी, इशिता राज शर्मा, जाकिर हुसैन जैसे कई सितारे हैं.