77 साल की ये एक्ट्रेस नहीं करना चाहतीं शाहरुख खान की मां का रोल, दी ऐसी वजह कि आप भी कहेंगे बात तो सही है

जब मुमताज को ये बताया गया कि शाहरुख उन्हें अपना पहला क्रश बता चुक हैं तो उन्होंने इसे बड़े प्यार से एक्सेप्ट किया लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्क्रीन पर शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने साफ मना कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुमताज ने शाहरुख खान को लेकर कही ये बात
Social Media
नई दिल्ली:

दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी फिल्म में शाहरुख खान की मां का किरदार नहीं निभाएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में 77 साल की मुमताज अभिनेत्री ने बताया कि उनका एक पर्सनल रूल है: वह केवल उन्हीं एक्टर्स की मां का किरदार निभाएंगी जो उनसे कम से कम 20 साल छोटे हों. इस साल 60 साल के होने वाले शाहरुख खान ने एक बार खुलासा किया था कि उनका पहला क्रश मुमताज थीं. इस पुराने कमेंट का जवाब देते हुए मुमताज ने इसे स्वीकार किया और कहा कि उन्होंने शायद मजाक में ऐसा कहा होगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्क्रीन पर शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने साफ मना कर दिया. 

विक्की लालवानी से बात करते हुए मुमताज ने कहा, "मैं केवल ऐसे एक्टर की मां का किरदार निभाऊंगी जो मुझसे 20 साल छोटा हो और वह भी बशर्ते मैं स्क्रीन पर अच्छी दिखूं." उन्होंने बताया कि उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और उनके असल जीवन के बच्चे भी उनसे ज्यादा छोटे नहीं दिखते. उनके लिए जीवन के इस पड़ाव पर किरदार चुनने में दिखावट एक बड़ा रोल अदा करती है.

जब उनसे पूछा गया कि अगर जया बच्चन जैसी कोई और शाहरुख की मां की भूमिका निभा चुकी हैं तो वह शाहरुख की मां का किरदार क्यों नहीं निभाएंगी, तो मुमताज ने कहा, "यह जया का फैसला है." मुमताज ने कहा,  "वह बहुत बुद्धिमान, बहुत होशियार और एक प्यारे इंसान हैं। सिर्फ़ इसलिए कि वह मुझे पसंद करते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि अगर मैं उस किरदार के हिसाब से नहीं दिखती तो वह मुझे कास्ट करेंगे।"

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में चुनाव, गिरिराज का बुर्का दांव | Sawaal India Ka | Meenakshi Kandwal