73 साल का सुपरस्टार, सालभर में बना डाली 36 फिल्में, रिकॉर्ड में पीछे छूटे अक्षय-सलमान, नेटवर्थ 340 करोड़

फोटो में दिख रहा ये लड़का आज सुपरस्टार है. इनके आगे बड़े-बड़े टॉप एक्टर्स फेल हैं. अक्षय-शाहरुख और सलमान जैसे एक्टर्स इनके आगे फेल हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये लड़का है साउथ का स्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं, जो तकरीबन 60 की उम्र के करीब पहुंचकर बतौर एक्टर फिल्में बना रहे हैं. लेकिन साउथ सिनेमा के इस स्टार के बारे में जानने के बाद आपको बड़ा झटका लगने वाला है. क्योंकि इसकी उम्र तो है 73 साल, लेकिन फिटनेस के मामले में यह तीनों खान से बहुत आगे है. बॉलीवुड में अक्षय कुमार साल में फिल्मों का ढेर लगा देते हैं, लेकिन ढेरों फिल्में करने में यह एक्टर 'खिलाड़ी' का भी खिलाड़ी है. यह साउथ सुपरस्टार अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्में कर चुका है और एक साल में इस एक्टर ने 36 फिल्में की थी. कमाई में भी एक्टर किसी से पीछे नहीं है. यहां तक कि इसका बेटा भी इससे हर मामले में पीछे है.

कौन हैं साउथ सुपरस्टार

यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि मॉलीवुड स्टार ममूटी हैं. ममूटी मलयालम सिनेमा के महानायक हैं. साल 1983 में एक्टर ने एक ही साल में 36 फिल्में बनाई थी. साल 1971 में सिनेमा में कदम रखने वाले ममूटी ने फिल्म अनुभवंगल पालीचकल से डेब्यू किया था. फिल्म में उनका छोटा, लेकिन दमदार रोल था. फिल्म मेला में वह बतौर लीड एक्टर नजर आए थे, जो साल 1980 में रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्टर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर की हिट फिल्मों में आ रात्री- कुडेविडे और अडियोझुक्कल शामिल भी हैं.

कमाई में नहीं किसी से पीछे

नेशनल अवार्ड विनर एक्टर एक फिल्म के लिए बतौर फीस 6 से 12 करोड़ रुपये लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 340 करोड़ रुपये हैं. एक्टर दुलकर सलमान उनके बेटे हैं. दुलकर इंडियन सिनेमा में बिजी हैं और अपनी हैंडसनेस से पहचाने जाते हैं. दुलकर हर जोनर एक्शन, रोमांस और क्राइम फिल्में करते हैं. उनकी फिल्म सीता-रामम दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. गौरतलब है कि दुलकर को 36 फिल्में करने में 13 साल लगे हैं और वहीं उनके पिता ने एक ही साल में इतनी फिल्में निपटा दी थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: क्या नई साजिशें रचने लगा है पाक Army Chief Asim Munir? | NDTV India