73 साल का एक्टर, 2024 में रिलीज हुईं 3 फिल्में और तीनों सुपरहिट, तीसरी में नकली दांतों से ही चबा डाला था असली चिकन

साउथ के इस सुपरस्टार का ऑनस्क्रीन कोई जवाब नहीं. 73 की उम्र में भी 2024 में तीन बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे चुका है, तीसरी वाली फिल्म का किरदार तो होश ही गुम कर देगा. जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
73 की उम्र में भी एक्टिंग में नहीं कोई तोड़
नई दिल्ली:

73 Age three films released in 2024 and all three superhit: बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार आज भी राज कर रहे हैं. इन सभी की उम्र 60 के आसपास पहुंच चुकी है. ये आंकड़ा सुनकर लगता है कि वाह इस उम्र में भी ये कितने एक्टिव हैं. जबकि हकीकत ये है कि ये सितारे साउथ के एक सुपरहिट सितारे से काफी पीछे हैं. एक ही साल में बैक टू बैक हिट देने के मामले में भी और उम्र के मामले में भी. हम साउथ एक ऐसे सितारे की बात कर रहे हैं जिसकी उम्र अब 70 से भी ज्यादा पार हो चुकी है. फिर भी वो हैंडसम, एक्टिव है और दमदार एक्टिंग भी कर रहा है. जिसकी बदौलत एक ही साल में तीन तीन हिट मूवीज दे चुका है. एक फिल्म में तो नकली दांत से चिकन ही चबा डाला था.

बैक टू बैक तीन हिट

हम जिस हीरो की बात कर रहे हैं वो हैं मामूट्टी. जो मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार रहे हैं. देश से लेकर दुनिया तक में फेमस हैं. इस साल मामूट्टी की तीन फिल्में रिलीज हुई. पहली फिल्म अब्रहाम ओजलर ये फिल्म 15 करोड़ में बनी और 40 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. 

मामूट्टी की दूसरी फिल्म इस साल रिलीज हुई टर्बो. 40 करोड़ में बनी इस मूवी ने 72.1 करोड़ रु. का कारोबार किया. ये जोस नाम के एक ड्राइवर की कहानी है जो किसी मुश्किल में फंस जाता है. 

Advertisement

मामूट्टी की इस साल रिलीज हुई तीसरी मूवी है भ्रमयुगम. इस फिल्म को ब्लैक ऐंड व्हाइट मं बनाया गया है और ये फिल्म रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है. 27 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ रु. की कमाई की.

Advertisement

नकली दांत से चबाया असली चिकन

भ्रमयुगम में ममूटी का गेटअप थोड़ा बदलने के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक दांत भी लगाने पड़ते थे. उम्र के हिसाब से सबको ये डाउट था कि क्या ममूटी इसमें कंफर्टेबल होंगे. लेकिन मामूट्टी ने बहुत आराम से नकली दांतों के साथ काम किया. दिलचस्प बात ये थी कि एक बार वो दांत लगने के बाद कुछ भी खा पाना मुंश्किल था. टीम ने संदेह जताया कि इस सीन में उन्हें चिकन खाते नजर आना है. तो क्या वो कर पाएंगे. लेकिन मामूट्टी ने बहुत ही आराम से नकली दांतों से असली चिकन चबा डाला था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article