72 साल के शक्ति कपूर ने हरियाणा की शकीरा के साथ किया डांस, वायरल वीडियो पर फैन्स ने किए ऐसे कमेंट

चर्चित वीडियो में शक्ति कपूर के साथ गोरी भी हैं जिनका असली नाम तस्लीमा बानो है. गोरी ने राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर अपने बेहतरीन डांस से पॉपुलैरिटी हासिल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शक्ति कपूर ने गोरी नागौरी के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर स्टार शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में अपने अनोखे किरदारों खासकर खतरनाक विलेन वाले किरदीरों से लोगों का दिल जीता है. शक्ति को फिल्म हम साथ साथ है में एक मासूम निस्वार्थ दोस्त के किरदार में भी खूब पसंद किया गया था. सीरीयस रोल के अलावा शक्ति ने हीरो के सामने कॉमेडी से भी फैंस के दिलों पर राज किया. हालांकि फिलहाल 72 साल के ये स्टार खुद से 38 साल छोटी लड़की के साथ डांस वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं.

वायरल वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें शक्ति कपूर बिग बॉस 16 की फेमस डांसर गोरी नागोरी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं जिन्हें हरियाणा की शकीरा के नाम से भी जाना जाता है. दोनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं और अपने धमाकेदार डांस मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा रहे हैं.

Advertisement

चर्चित वीडियो में शक्ति कपूर के साथ गोरी भी हैं जिनका असली नाम तस्लीमा बानो है. गोरी ने राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर अपने बेहतरीन डांस से पॉपुलैरिटी हासिल की. ​​सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में आने के बाद उन्हें काफी नाम मिला और उनका नाम सुर्खियों में भी रहा.

Advertisement

वीडियो का यह सीन किसी फिल्म के सेट जैसा लग रहा है, जिसमें शक्ति कपूर कुर्सी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, तभी गोरी उनके करीब आती है और उनकी गोद में बैठ जाती है. शक्ति कपूर गोरी का डांस देखते हुए ड्रिंक का लुत्फ उठा रहे हैं. बाद में शक्ति भी डांस फ्लोर पर गोरी के साथ शामिल हो जाते हैं. नेटिजन्स वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग डांस मूव् इंजॉय कर रहे हैं. जबकि कुछ उम्र के अंतर पर इशारा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “बस यही आइटम सॉन्ग देखना रह गया था.” दूसरे यूजर ने लिखा, “शक्ति कपूर और इसके साथ क्लैप इमोजी बनाई.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की 'नफरत' वाली साजिश का Asaduddin Owaisi ने किया पर्दाफाश! | India Pak Tension