72 की उम्र में इस हीरो ने कमाई के मामले में शाहरुख,सलमान, प्रभास को छोड़ा था पीछे...अब एक फिल्म के ले रहा 270 करोड़

कई लोगों का मानना ​​था कि उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने की वजह से उनका स्टारडम कम हो गया था. लेकिन अपनी उम्र में 50 का पड़ाव करने पर उनका सॉलिड कमबैक हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रजनीकांत ने 72 की उम्र में कैसे बनाया रिकॉर्ड?
नई दिल्ली:

90 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत डाउन फॉल के दौर से गुजर रहे थे. कई लोगों का मानना ​​था कि उनकी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होने की वजह से उनका स्टारडम कम हो गया था. लेकिन अपनी उम्र में 50 का पड़ाव करने पर चंद्रमुखी और एंथिरन की सफलता से एक्टर को फिर से एक नई एनर्जी मिली. 2010 के दशक के आखिर में सुपरस्टार का कमबैक हुआ. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को टक्कर दी और उन्हें पछाड़ दिया. इससे दिग्गज एक्टर को प्रीमियम फीस चार्ज करने का मौका मिला और समय के साथ अपनी फीस के मामले में दूसरे बड़े सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया.

72 की उम्र में रजनीकांत कैसे बने भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर

2023 में, 72 साल की उम्र में रजनीकांत ने नेल्सन दिलीपकुमार की जेलर में काम किया. यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म साबित हुई. इसने ₹600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. एक्टर ने फिल्म के लिए 110 करोड़ रुपये लिए थे, जिसमें शुरुआती फीस और राइट्स शामिल थे. लेकिन सफलता मिलने पर फिल्म के प्रोड्यूसर - कलानिथी मारन - ने रजनीकांत को 100 करोड़ रुपये का बोनस दिया. एक ही फिल्म से 210 करोड़ रुपये की कमाई ने रजनीकांत को शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास जैसे सितारों को पछाड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर बनने में मदद की. ये स्टार्स बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस के आधार पर हर फिल्म से 150-200 करोड़ रुपये के बीच घर ले जाते हैं.

74 पर रजनीकांत की फीस

रजनीकांत ने पिछले दो सालों में अपनी फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा पैसे लेना जारी रखा है, भले ही उनकी कोई भी फिल्म जेलर जैसी ऊंचाइयों को नहीं छू पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर लोकेश कनगराज की कुली मुनाफे में आती है तो थलाइवा को इसके लिए 270 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी भी एक्टर के लिए सबसे ज्यादा फीस में से एक है. हालांकि भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में रजनीकांत पीछे रह गए हैं. अब वे विजय (अपनी आखिरी फिल्म के लिए ₹275 करोड़) और अल्लू अर्जुन (पुष्पा 2 के लिए ₹300 करोड़) से पीछे हैं. हालांकि इनमें से कोई भी आंकड़ा ऑफीशियल नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर BJP पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi, कहा- 'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...'