71st National Film Awards: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

71st National Film Awards Announcement: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
71st National Film Awards का ऐलान
नई दिल्ली:

71st National Film Awards Announcement: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान हो चुका है. इस बार यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं. इस बार नेशवल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार कटहल को मिला है. कटहल में सान्या मल्होत्रा, अनंत वी जोशी, विजय राज, राजपाल यादव, बृजेन्द्र काला और नेहा सराफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. बेस्ट फीचर फिल्म 12वीं फेल रही है. बेस्ट एक्टर का अवार्ड शाहरुख खान को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को फिल्म 12वीं फेल के लिए मिला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए मिला है. 

वहीं बात करें बेस्ट कोरियोग्राफर की तो फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे के लिए वैभवी मर्चेंट को मिला है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म एनिमल को स्पेशल मेंशन मिला है. बेस्ट तेलुगु फिल्म बगवंत केसरी रही है.  बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार द साइलेंट एपिडेमिक को मिला है. बेस्ट फिल्म स्क्रीप्ट के लिए फिल्म सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो को चुना गया है. बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उतपल दत्ता को दिया गया है. 

वहीं पुरस्कार मिलने पर 12वीं फेल के एक्टर विक्रंत मैसी ने कहा, 'मैं माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्यों को मेरे अभिनय को इस सम्मान के योग्य समझने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं विधु विनोद चोपड़ा जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया. आज, अगर मैं ऐसा कहूं, तो एक 20 वर्षीय लड़के का सपना सच हो गया है. मैं दर्शकों का मेरे अभिनय को सम्मान देने और इतने प्यार से इस फिल्म की सिफारिश करने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अंत में, मैं यह पुरस्कार हमारे समाज के सभी हाशिए पर पड़े लोगों को समर्पित करता हूं - जिन पर अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है, और जो हर दिन हमारे देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.'

Advertisement

सैम बहादुर को दो पुरस्कार मिलने पर फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने कहा है, 'मुझे बहुत गर्व और सम्मान का एहसास हो रहा है... और मुझे यकीन है कि मैं 'सैम बहादुर' की पूरी टीम की तरफ से बोल रहा हूं. क्योंकि यह हम सभी के लिए एक बेहद प्यारी फिल्म है! मैं इसलिए भी आभारी हूं क्योंकि मेरे माता-पिता ने मेरे लिए इसका लंबे समय से इंतज़ार किया था... और आज वे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं!

Advertisement

वहीं आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान (2023) एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर है, जिसने दर्शकों को रोमांचित किया. अतुल्य खान ने डबल रोल में, एक सैनिक और एक बदला लेने वाले पिता के किरदार में, शानदार अभिनय किया. नयनतारा, विजय सेतुपति, और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने फिल्म को और आकर्षक बनाया. निर्देशक एटली की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सामाजिक मुद्दों जैसे भ्रष्टाचार और अन्याय पर करारा प्रहार करती है. दमदार डायलॉग, शानदार एक्शन सीक्वेंस, और अरिजीत सिंह के गाने फिल्म की जान हैं. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े और शाहरुख की वापसी को ऐतिहासिक बनाया. यह मास एंटरटेनर है.

Advertisement

12वीं फेल एक प्रेरणादायक भारतीय हिंदी फिल्म है, जो 2023 में रिलीज़ हुई. यह मनोज कुमार शर्मा की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है, जो गरीबी और असफलताओं से जूझते हुए IPS अधिकारी बने. विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई, जिनके अभिनय को खूब सराहा गया. फिल्म दृढ़ संकल्प, मेहनत और शिक्षा के महत्व को दर्शाती है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म UPSC परीक्षा की कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों को उजागर करती है. इसकी कहानी, संवाद और भावनात्मक गहराई ने दर्शकों का दिल जीता, इसे समीक्षकों से भी प्रशंसा मिली.

Advertisement

मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे 2023 की हिंदी कानूनी ड्रामा फिल्म है, जो सागरिका चक्रवर्ती की सच्ची कहानी से प्रेरित है. आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित, इसमें रानी मुखर्जी ने देबिका की भूमिका निभाई, जो नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए सरकार से लड़ती है. 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज ने सागरिका के बच्चों को उनसे छीन लिया था, जिसके बाद उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. रानी की दमदार अभिनय, भावनात्मक गहराई और सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाली कहानी ने फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सराहना दिलाई.

आइए विजेताओं की लिस्ट पर डालते हैं नजर...

- बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल

- बेस्ट फीचर हिंदी फिल्म: कटहल

- बेस्ट एक्टर लीड रोल: शाहरुख खान (जवान)

- बेस्ट एक्टर लीड रोल: विक्रांत मैसी (12वीं फेल)

- बेस्ट एक्ट्रेस लीड रोल: रानी मुखर्जी (मिसेज़ चटर्जी वर्सस नॉर्वे)

फीचर फिल्म्स:

- स्पेशल मेंशन: एमआर राजकृष्णन (एनिमल - री-रिकॉर्डिंग)  
- बेस्ट ताई फाके फिल्म: पाई तांग…स्टेप ऑफ होप  
- बेस्ट गारो फिल्म: रिमडोट्टियंगा  
- बेस्ट तेलुगु फिल्म: भागवंत केसरी  
- बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग  
- बेस्ट पंजाबी फिल्म: गोड्डे गोड्डे छा  
- बेस्ट ओडिया फिल्म: पुष्करा  
- बेस्ट मराठी फिल्म: श्यामची आई  
- बेस्ट मलयालम फिल्म: उल्लोझुक्कु  
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म: कंदीलु  
- बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल  
- बेस्ट गुजराती फिल्म: वश  
- बेस्ट बंगाली फिल्म: डीप फ्रिज  
- बेस्ट असमिया फिल्म: रोंगटापु 1982  
- बेस्ट एक्शन निर्देशन: नंदू-प्रुध्वी (हनुमान)  
- बेस्ट कोरियोग्राफी: वैभवी मर्चेंट (डिंढोरा बाजे रे - रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)  
- बेस्ट लिरिक्स राइटर: कसारला श्याम (ऊरु पालेट्टुरु - बालागम)  
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: जीवी प्रकाश कुमार (वाथी), हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)  
- बेस्ट मेकअप: श्रीकांत देसाई (सैम बहादुर)  
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: सचिन, दिव्या, निधि (सम बहादुर)  
- बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन: मोहनदास (2018)  
- बेस्ट एडिटिंग: मिधुन मुरली (पूककालम)  
- बेस्ट साउंड डिज़ाइन: सचिन सुधाकरन, हरिहरन (एनिमल)  
- बेस्ट स्क्रीनप्ले: साई राजेश (बेबी), रामकुमार बालकृष्णन (पार्किंग)  
- बेस्ट डायलॉग: दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)  
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: प्रसंतनु मोहपात्रा (द केरल स्टोरी)  
- बेस्ट पार्श्व गायक: शिल्पा राव (चलिया - जवान), रोहित (प्रेमिस्थुन्ना - बेबी)  
- बेस्ट बाल कलाकार: सुकृति बंडिरेड्डी (गांधी ताता चेट्टू), कबीर खंडारे (जिप्सी), त्रीशा तोषर, श्रीनिवास पोकले, भर्गव (नाल 2)  
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर/एक्ट्रेस: उर्वशी (उल्लोझुक्कु), जानकी बोदीवाला (वश), विजयराघवन (पूककालम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)  
- बेस्ट लीड एक्टर/एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे), शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)  
- बेस्ट डायरेक्टर: सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)  
- बेस्ट एवीजीसी फिल्म: हनुमान  
- बेस्ट चाइल्ड फिल्म: नाल 2  
- राष्ट्रीय और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बेस्ट फिल्म: सैम बहादुर  
- बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी  
- बेस्ट डेब्यू फिल्म: आत्मपम्फलेट  
- बेस्ट फिल्म: 12वीं फेल  

नॉन-फीचर फिल्म्स:

- स्पेशल मेंशन: नेकल - क्रॉनिकल ऑफ द पैडी मैन, द सी एंड द सेवन विलेजेस  
- बेस्ट स्क्रिप्ट: सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टु नो  
- बेस्ट वॉयसओवर: हरि कृष्णन एस (द सेक्रेड जैक - एक्सप्लोरिंग द ट्री ऑफ विशेज)  
- बेस्ट संगीत निर्देशन: प्रणिल देसाई (द फर्स्ट फिल्म)  
- बेस्ट एडिटिंग: नीलाद्रि रॉय (मूविंग फोकस)  
- बेस्ट साउंड डिज़ाइन: शुभारुन सेनगुप्ता (धुंधगिरी के फूल)  
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: मीनाक्षी सोमन, सरवनमरुथु (लिटिल विंग्स)  
- बेस्ट डायरेक्टर: पीयूष ठाकुर (द फर्स्ट फिल्म)  
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म: गिद्ध द स्कैवेंजर  
- सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली बेस्ट गैर-फीचर फिल्म: द साइलेंट एपिडेमिक  
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन  
- बेस्ट आर्ट/कल्चर फिल्म: टाइमलेस तमिल नाडु  
- बेस्ट डेब्यू फिल्म: द स्पिरिट ड्रीम्स ऑफ चेरो  
- बेस्ट गैर-काल्पनिक फिल्म: फ्लावरिंग मैन

Featured Video Of The Day
Nizamuddin firing: दिल्ली के निजामुद्दीन में फायरिंग से हड़कंप | Breaking News | NDTV India