70s की पॉपुलर एक्ट्रेस मुमताज ने 50 साल बाद 'कोई शहरी बाबू' पर किया डांस, VIDEO देख कर हार बैठेंगे दिल

1970 के दशक में बॉलीवुड की हिट फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुमताज की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने हिट गाने कोई शहरी बाबू में एक रियलिटी शो में डांस करती हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुमताज का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पुराने गानों की बात ही कुछ और है. 1970 और 80 के दशक के गाने और एक्टर को सुनने और देखने के लिए आज भी फैंस तरसते हैं. इसी बीच इंडियन आइडल 13 ने फैंस की कुछ ऐसी ही यादों को ताजा कर दिया है. दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं वह शो में अपने हिट गाने कोई शहरी बाबू पर डांस करती हुई नजर आने वाली हैं, जिसका प्रोमो देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं. 

कुछ घंटो पहले इंडियन आइडल 13 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. इसमें 1970 के दशक की दिग्गज अदाकारा मुमताज लोफर अपने हिट गाने कोई शहरी बाबू पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. प्रोमो में वह ऑल-ब्लैक आउटफिट पहने और गोल्डन  चूड़ियां पहनकर इंडियन आइडल कंटेस्टेंट के साथ मंच पर डांस करती हुई नजर आती हैं.

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, मुमताज जी ने बदल दिया आइडल का मौसम अपने नॉस्टैलजिक मूव्स से. एक्ट्रेस का 50 साल बाद ये डांस वीडियो देखकर फैंस को एक्ट्रेस की फिल्म की याद आ गई है. वहीं वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कमेंट में हार्ट की इमोजी का ढेर लग गया है. 

बता दें, मुमताज मूल रूप से ईरान की रहने वाली हैं और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकीं हैं.  ब्रह्मचारी (1968), राम और श्याम (1967), आदमी और इंसान (1969) और खिलौना (1970) जैसी कई हिट फिल्मों का वह हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं आज भी फैंस उनके गाने और फिल्में देखना काफी पसंद करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News