बॉलीवुड के 70 वर्षीय खूंखार विलेन के 39 साल छोटी एक्ट्रेस संग डेटिंग की आई खबरें, बोले- मुझे बताए बिना उसने ...

बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिकाओं के लिए फेमस 70 वर्षीय एक्टर गोविंद नामदेव ने एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
govind namdev on dating rumors : गोविंद नामदेव ने 31वर्षीय शिवांगी के साथ डेटिंग की खबरों पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के विलेन यानी एक्टर गोविंद नामदेव इन दिनों चर्चा में हैं, जिसका कारण उनके 39 साल छोटी एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा के साथ डेटिंग की खबरें हैं. इसी बीच एक्टर ने 31 वर्षीय एक्ट्रेस को डेट करने की खबर पर ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्शन दिया है, जो कि उनकी फोटो वायरल होने के बाद आया था. एक्टर ने खुलासा किया कि सवालों के घेरे में वह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म गौरीशंकर गोहरगंज वाले की प्रॉफेशनल पब्लिसिटी स्टैट्रजी का हिस्सा थी. 

गोविंद नामदेव ने कहा, "जब फिल्म पर काम चल रहा था तब हमने निर्देशक, निर्माता और शिवांगी के साथ एक मजबूत प्रचार रणनीति की योजना बनाने के बारे में चर्चा की थी. मैं सहमत था क्योंकि यह जरूरी था. हमने पहले ही कई सीन शूट कर लिए थे, जिसमें सुबह की एक्सरसाइज और कुछ अच्छी तस्वीरें भी खींची थीं."

आगे उन्होंने बताया कि शिवांगी ही थीं जिन्होंने उन्हें रोमांटिक जोड़ी के रूप में पेश करने का सुझाव दिया था ताकि लोगों में उत्सुकता पैदा हो. एक्टर ने कहा, "शिवांगी ने जोर देकर कहा कि हमें रोमांटिक जोड़ी बनानी चाहिए, तस्वीरों में एक खास केमिस्ट्री होनी चाहिए. मैं सहमत था, लेकिन मैंने यह भी पूछा कि उसके दिमाग में किस तरह का कंटेंट है. उसने कहा, 'बहुत कुछ है. कंटेंट सबसे ज्यादा मायने रखता है.' मैंने सोचा, ठीक है, चलो करते हैं. लेकिन फिर, मुझे बताए बिना, उसने आगे बढ़कर फिल्म को एक खास तरीके से टैग कर दिया. यहीं से गलतफहमी शुरू हुई."

इसके चलते एक्टर शिवांगी से नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा, लोग हमारे बारे में कयास लगाने लगे. सच कहूं तो मैं इसे बढ़ावा नहीं देता. इसीलिए मैंने उससे बात करना बंद कर दिया. मैं नहीं किसी गैर जरुरी ड्रामा में फंसना नहीं चाहता हूं. ऐसी अफवाहें थीं कि मेरा घर इससे प्रभावित हुआ है और मैं और मेरी पत्नी अलग रहने पर विचार कर रहे हैं. मैंने तब कोई प्रतिक्रिया नहीं की, और अब भी नहीं करता. हर कोई सच्चाई देख सकता है. अगर कोई मना करता है, तो यह मेरी समस्या नहीं है. मैं यहां किसी को कुछ साबित करने नहीं आया हूं."

गोविंद नामदेव ने कहा, "लोगों को मेरे लिए दुख होने लगा था - सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि मेरे करीबी दोस्त और परिवार भी. इसलिए हां, एक सम्मानित एक्टर के तौर पर, मुझे बोलने की जिम्मेदारी महसूस हुई. इसलिए मैंने शुरुआत में दो पोस्ट शेयर किए - बस रिकॉर्ड को सीधा करने के लिए. अगर लोग हमें मानते या हमें फॉलो करते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम क्या दिखा रहे हैं उसकी जिम्मेदारी लें. ऑडियंस का प्यार ही एक्टर की जिंदगी है. अगर वह ऐसा करना बंद करते हैं तो आपकी जर्नी खत्म हो जाती है. "

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में भीषण बाढ़ का कहर..24 घंटे में 200 लोगों की मौत | Heavy Rains | Weather