69th Filmfare Awards 2024: निर्देशक डेविड धवन को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

69th Filmfare Awards: फिल्म निर्माता डेविड धवन को रविवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कॉमेडी की शैली में डेविड धवन सबसे सफल बॉलीवुड निर्देशकों में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
69th Filmfare Awards: डेविड धवन को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
नई दिल्ली:

इस साल का 69th Filmfare Awards गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया. इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई सेलिब्रिटीज की शानदार डांस परफॉरमेंस भी देखने को मिली. वहीं मशहूर फिल्म निर्माता डेविड धवन को रविवार को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कॉमेडी की शैली में डेविड धवन सबसे सफल बॉलीवुड निर्देशकों में से एक हैं. अपने 43 साल से अधिक के करियर में निर्देशक ने कई सफल अभिनेताओं के साथ काम किया. डेविड धवन अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित और कई अन्य सितारों के साथ काम कर चुके हैं.

डेविड धवन बना चुके हैं कई यादगार जोड़ियां 

डेविड धवन की फिल्मों ने कुछ बेहतरीन ऑन-स्क्रीन जोड़ियां भी बनाई हैं जैसे 'बड़े मियां छोटे मियां' से अमिताभ बच्चन-गोविंदा, 'हसीना मान जाएगी' से संजय दत्त-गोविंदा और 'मुझसे शादी करोगी' से अक्षय कुमार-सलमान खान. निर्देशक के रूप में डेविड धवन ने आखिरी बार 'कुली नंबर 1' (2020) डायरेक्ट की थी, जिसमें उनके बेटे वरुण और अभिनेता सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे. डेविड के दोनों बेटे वरुण और रोहित भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 

अभिनेता वरुण धवन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की थी. उन्होंने अपने पिता के साथ फिल्म 'मैं तेरा हीरो' और 'कुली नंबर 1' और 'जुड़वा 2' में भी काम किया. जबकि रोहित अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए निर्देशक बने हैं. उन्हें 'ढिशूम' और 'शहजादा' जैसी परियोजनाओं के निर्देशन के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story