65 की उम्र में भी कैसे इतनी फिट दिखती हैं नीना गुप्ता, इस एक वीडियो से समझ आ जाएगा सारा खेल

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के जरिए नीना गुप्ता की फिटनेस का राज सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीना गुप्ता की फिटनेस का सीक्रेट आया सामने
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने  दिन की शुरुआत योग और आध्यात्मिक अभ्यास से करती हैं. नीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह योगासन करती दिखीं. बैकग्राउंड में 'ओम' मंत्र सुनाई दे रहा है. क्लिप में नीना गुप्ता अपनी बालकनी में मैट पर योगासन करती दिख रही हैं. गुप्ता के योग के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए उनके प्रशंसकों ने भी की. कई यूजर्स ने माना कि नीना की वेलनेस रूटीन ने उन्हें काफी प्रेरित किया है, जबकि कुछ ने उनकी शालीनता और सकारात्मकता की तारीफ की. एक यूजर ने टिप्पणी की, "नीना जी, आप कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं."

एक फैन ने लिखा, “आप सचमुच एक प्रेरणा हैं.” हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना यू ट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है. जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अपने अनगिनत फॉलोअर्स तक पहुंच बढ़ाने के लिए उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि उन्हें लगता है कि इंस्टाग्राम पर ज्यादा लोग नहीं हैं और वे नीना की जिंदगी से अपडेट नहीं हो पाते हैं.

अपना वीडियो शेयर करते हुए नीना ने कहा, "मुझे अचानक यह महसूस हुआ कि कई लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं और मैं ज्यादातर चीजें वहीं पोस्ट करती हूं. इसलिए मैंने सोचा कि अपना यूट्यूब चैनल शुरू करूं, ताकि जो लोग फेसबुक या इंस्टाग्राम का इस्तेमाल नहीं करते, वे जान सकें कि मैं कौन हूं, क्या करती हूं, क्या पहनती हूं और किन-किन चीजों के बारे में बात करती हूं. अगर आपको यह पसंद आया, तो अच्छा! अगर नहीं, तो बिना झिझक देखना बंद कर सकते हैं."

काम की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में फिल्म "आचारी बा" में नजर आईं, जिसमें उन्होंने एक उद्यमी की भूमिका निभाई है. हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नीना का किरदार एक मां और दादी का है, जो अपने परिवार से अनदेखा महसूस करती है. फिल्म की कहानी उसकी सफलता की ओर बढ़ने की यात्रा पर आधारित है, जहां वह एक सफल अचार व्यवसाय शुरू करती है. नीना के साथ इस फिल्म में कबीर बेदी, वत्सल शेठ, वंदना पाठक और मानसी राछ भी दिखाई दिए हैं. "आचारी बा" 14 मार्च 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर Chirag Paswan और NDA में बनी सीटों पर बात | JDU | RJD