64 की संगीता बिजलानी 38 की मौनी रॉय पर पड़ी भारी, केजीएफ के गाने पर किया ऐसा डांस, लोग बोले- सलमान यूं ही नहीं थे दीवाने

हाल में केजीएफ के गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए रील शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. संगीता बिजलानी का ये डांस देख कर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. आपको बता दें कि केजीएफ के इस गाने में मौनी रॉय थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संगीता बिजलानी का डांस वीडियो वारयल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन पर उम्र का असर ही नहीं होता. बीते जमाने की अदाकारा संगीता बिजलानी भी उन्हीं में से एक हैं. सलमान खान का पहला प्यार कहीं जाने वाली संगीता आज 64 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है. संगीता ने हाल में केजीएफ के गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए रील शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. संगीता बिजलानी का ये डांस देख कर लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. आपको बता दें कि केजीएफ के इस गाने में मौनी रॉय थीं. 

संगीता बिजलानी की अदाएं

संगीता बिजलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस कोरियोग्राफर पुनीत के साथ केजीएफ के गाने गली-गली में फिरता है पर डांस करती दिख रही है. ये ओरिजिनल सॉन्ग फिल्म त्रिदेव का है. वीडियो में संगीता ब्लैक कलर के हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह गाने पर अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही है. उनके स्टेप्स इतने परफेक्ट हैं कि एक बार तो वह मौनी रॉय को भी पीछे छोड़ दें.

Advertisement

फैंस लुटा रहे प्यार

संगीता के इस डांस वीडियो को देख फैंस गदगद हो गए हैं और लोगों का यही कहना है कि वह जिस तरह से डांस कर रही हैं, उनकी फिटनेस और एनर्जी को देख उनके उम्र का अंदाजा लगाना ही मुश्किल है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं आप पर से अपनी आंखें ही नहीं हटा पा रहा, स्टनिंग'. दूसरे ने लिखा, 'आपने साबित कर दिया उम्र सिर्फ एक नंबर है'. वहीं तीसरे ने लिखा, 'वाओ.. जस्ट गॉर्जियस'. बता दें कि संगीता बिजलानी ने हाल ही में अपना 64वां जन्मदिन मनाया है. एक्ट्रेस ने साल 1988 में फिल्म कातिल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था.   

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 में प्रचार के दौरान Arvind Kejriwal पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर