देसी दादी ने Sara Ali Khan के गाने पर किया ऐसा डांस की फैंस भी बोले- आपके सामने तो सब फेल...

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी दादी ने भी सारा की तरह ही गेटअप रखा है जो उनपर काफी खूबसूरत दिख रहा है. हरी साड़ी और लाल ब्लाउज पहन देसी दादी ने जमकर चकाचक गाने पर डांस किया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देसी दादी का अतरंगी डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी दादी का डांस खूब पसंद किया जा रहा है. अपने डांस और अंदाज से फैंस का दिल जीतने वाली दादी का नाम रवि बाला शर्मा है. जो आए दिनों किसी ना किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर फैंस का दिल जीत लेती हैं, कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है, हाल ही में दादी ने अतरंगी रे के पॉपुलर सॉन्ग 'चका चक' पर ड़ांस किया है. उनके ये डांस स्टेप सारा अली खान द्वारा किए गए डांस के सिगनेचर स्टेप हैं. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 3.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

वायरल हुई देसी दादी की वीडियो 
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी दादी ने भी सारा की तरह ही गेटअप रखा है जो उनपर काफी खूबसूरत दिख रहा है. हरी साड़ी और लाल ब्लाउज पहन देसी दादी ने जमकर चकाचक गाने पर डांस किया, जिसने फैंस का दिल ही जीत लिया है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा- आपके सामने तो सारा भी फेल, वहीं दूसरे ने कमेंट कर लिखा- क्या बात है देसी दादी. 

Advertisement

हार्डी संधु के गाने पर किया डांस 
बता दें कि इससे पहले रवि बाला शर्मा ने हार्डी संधु और पलक तिवारी के गाने 'बिजली-बिजली' पर डांस करती नजर आईं थीं. उनके चाहने वालों को उनका ये डांस वीडियो भी काफी पसंद आया. फैंस जमकर उनके अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, बता दें कि देसी दादी यानी कि रवि बाला शर्मा की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Indus Waters Treaty बहाल करने की पाकिस्तान की गुजारिश पर विचार नहीं - भारत