50 साल पुराने गाने एक मैं और एक तू पर 61 वर्षीय  मीनाक्षी शेषाद्रि का डांस वीडियो वायरल, फैंस बोले- लाजवाब

Meenakshi Seshadri dance Video: 'खेल खेल में' के गोल्डन जुबली यानी 50 साल पूरे होने पर मीनाक्षी शेषाद्रि ने 'एक मैं और एक तू' पर  कमाल का डांस किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मीनाक्षी शेषाद्रि का 50 साल पुराने गाने एक मैं और एक तू पर डांस VIDEO
नई दिल्ली:

फिल्म 'खेल खेल में' को आज रिलीज हुए 50 साल पूरे हो गए हैं. यह फिल्म 16 मई 1975 को रिलीज हुई थी. आज यह फिल्म अपनी गोल्डन जुबली मना रही है. इस खास मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म के सुपरहिट गाने 'एक मैं और एक तू' पर डांस करके अपने अंदाज में जश्न मनाया. यह गाना फिल्म का सबसे हिट सॉन्ग रहा है. इस गाने को ऋषि कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माया गया. इस जोड़ी ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था. 

गोल्डन जुबली के इस जश्न का वीडियो एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में मीनाक्षी ब्लू कलर के जम्प सूट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों का बन किया हुआ है. वह 'एक मैं और एक तू' गाने पर बेहद खूबसूरत डांस कर रही हैं. उनका यह डांस फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. उन्होंने अपने डांस से 70 के दशक की यादों को भी ताजा कर दिया.

Advertisement

'एक मैं और एक तू' गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है जितना अपने समय में था. इस गाने की मस्ती और रोमांस आज के लोगों को भी पसंद आता है। ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी उस दौर की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी. 'खेल खेल में' फिल्म में उनकी मासूमियत, मस्ती और रोमांस की झलक 'एक मैं और एक तू' जैसे गानों में साफ दिखाई देती है. इस गाने में किशोर कुमार और आशा भोसले ने अपनी आवाज दी थी. वहीं लिरिक्स गुलशन बावरे के थे। इसके अलावा, म्यूजिक आरडी बर्मन का था. इसे डायरेक्ट रवि टंडन ने किया था. 

फिल्म 'खेल खेल में' के सभी गाने हिट साबित हुए थे। जैसे- 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों', इस गाने को भी किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. 'हमने तुमको देखा', जिसे शैलेन्द्र सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor का असर... बजट में इजाफा! | Do Dooni Chaar