कुछ ऐसा था हीरोइनों का वेडिंग लुक, लेकिन सिंपल और सुंदर 'ड्रीम गर्ल' पर टिक जाएंगी फैन की नजरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस के वेडिंग लुक ट्रेंड सेट करते हैं. इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए हैं सायरा बानो, हेमा मालिनी, जया बच्चन जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक की झलक, जिसे देखकर आप फिर से उनके दीवाने हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेडिंग लुक्स की देखें झलक
नई दिल्ली:

सबसे सुंदर हीरोइन कौन- सिर्फ फिल्मी पर्दे पर हीरोइन के लुक्स को लेकर ये सवाल हो तो आप जवाब दे सकते हैं. लेकिन अपनी खुद की शादी यानी कि रियल लाइफ वेडिंग में कौन सी हीरोइन सबसे सुंदर लगी इसका जवाब मुश्किल हो सकता है. दुल्हन के लिबास में सजी संवरी ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में उन्हीं एक्टर्स का हाथ थामा, जिनके साथ वो फिल्मी पर्दे पर काम कर चुकी हैं. वैसे तो सब दुल्हन बन कर एक से बढ़ कर एक लगीं लेकिन कुछ हीरोइन्स ऐसे भी हैं जिनके लुक ने खूब चौंकाया भी.

दीवा बनीं दुल्हन

बॉलीवुड की कई खूबसूरत ऑनस्क्रीन पेयर्स ने रील लाइफ ही नहीं रियल लाइफ में भी एक दूसरे का दामन थामा है. दौर ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों का रहा हो या फिर फिल्टर वाली इमेजेस का हर दौर में इन जोड़ों का लुक कमाल का रहा है. शम्मी कपूर- गीता बाली, सायरा बानो-दिलीप कुमार, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया, अमिताभ बच्चन-जया भादुड़ी, ऋषि  कपूर-नीतू सिंह, बोनी कपूर-श्रीदेवी से लेकर अजय देवगन- काजोल, अभिषेक-ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान-गौरी, अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना, सैफ अली खान-करीना कपूर, राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी तक. दौर बदला लेकिन इन जोड़ों की खूबसूरती और प्यार में कोई कमी नहीं आई है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India