100, 200, 300 करोड़ नहीं यह है 600 करोड़ रुपये क्लब, जिसमें शामिल हैं साउथ के चार डायरेकटर- एक की तो तीन फिल्में हैं शामिल

600 करोड़ रुपये का नया क्लब बन गया है. कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने इस आंकड़े को पार किया है. यहां हम साउथ के ऐसे डायरेक्टरों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने 600 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
साउथ के चार डायरेक्टर जो हैं 600 करोड़ क्लब के सदस्य
नई दिल्ली:

एक समय था जब फिल्मों के हिट होने का पैमाना 100-200 करोड़ रुपये हुआ करते थे. उस समय सबसे पहले 100 करोड़ रुपये का क्लब आया. फिर 200 और फिर बात 300 पर जाकर अटक गई. लेकिन पिछले कुछ समय से फिल्मों की बढ़ती कमाई की वजह से यह आंकड़ा अब जाकर 600 करोड़ पर टिक गया है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस आंकड़े को छूना हर किसी के बूते की बात नहीं. लेकिन हम यहां साउथ के कुछ ऐसे डायरेक्टरों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली है और अपनी किस्सागोई का लोहा भी मनवाया है. 

600 करोड़ रुपये के इस क्लब में सबसे पहला नाम एसएस राजामौली का आता है. वह ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्में 600 करोड़ रुपये क्या, बल्कि 1,000 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर गई हैं. उनकी बाहुबली ने 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था जबकि बाहुबली 2 तो एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी. वहीं उनकी आरआरआर ने दुनियाभर में धूम मचाई और फिल्म 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर क्रॉस करने में सफल रही. 

Advertisement

600 करोड़ रुपये के इस क्लब में ताजा फिल्म रजनीकांत की जेलर बताई जा रही है. इस फिल्म को नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है और इसमें रजनीकांत लीड रोल में हैं. प्रशांत नील भी 600 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हैं. उन्होंने केजीएफ सीरीज की फिल्म बनाई है और केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ करुपये का कलेक्शन किया है. वहीं इस क्लब के चौथे डायरेक्टर शंकर है. जिनकी फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. इस तरह 600 करोड़ रुपये के क्लब में रजनीकांत की दो फिल्में शामिल हो जाती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court On Madrasa: Uttar Pradesh के 16 हजार मदरसे चलते रहेंगे, SC ने दी बड़ी राहत