शुक्रवार को रिलीज हुई 6 फिल्में लेकिन सिर्फ एक करोड़ भी नहीं कमाई! इस एक्टर का दावा एक ने कमाए केवल 900 रुपए

New Releases Box Office: राज कुंद्रा की UT69, लेडी किलर, आंख मिचोली, लकीरें, हुकुस बुकुआ, शास्त्री वर्सेज शास्त्री का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख लोगों को झटका लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KRK कमाल आर खान ने बताया नई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस
नई दिल्ली:

New Releases Box Office: भारत में हर शुक्रवार फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन इस हफ्ते यानी 3 नवंबर को एक या दो नहीं 6 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति राज कुंद्रा की UT69, लेडी किलर, आंख मिचोली, लकीरें, हुकुस बुकुआ, शास्त्री वर्सेज शास्त्री का नाम शामिल है. इसी बीच एक एक्टर ने दावा किया है कि इन फिल्मों ने पहले दिन 1 करोड़ की कमाई भी नहीं की है, जिसके कारण लोगों को झटका लगा है. वहीं लोगों ने भी रिएक्शन दिया है. 

केआरके यानी कमाल आर खान ने ट्विटर यानी एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्हें नई रिलीज हुई फिल्मों के डे 1 बिजनेस की जानकारी फैंस को दी है. आगे उन्होंने लिखा, ''नई रिलीज़ का पहले दिन का कारोबार! लेडी किलर ने 3500 रुपए, UT69 ने 3200 रुपए, आंख मिचोली 3 लाख रुपए, लकीरें 1800 रुपए, हुकुस बुकुआ 900 रुएए, शास्त्री Vs शास्त्री 1200 रुपए कमाए हैं. सभी मेगा ब्लॉकबस्टर हैं!''

इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने खूब रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, क्या सच में इतना कम. दूसरे यूजर ने लिखा, ये क्या पार्किंग फीस है. तीसरे यूजर ने लिखा, रियल कलेक्शन. चौथे यूजर ने लिखा, जवान मूवी स्टेशनरी का खर्च पेन, पेंसिल, किताब, कागज, कैंची. पांचवे यूजर ने लिखा, इससे ज्यादा ठेले वाले कमा रहे हैं. 

बता दें, हुकुस बुकुस दर्शील सफारी और अरुण गोविल की फिल्म है. जबकि  UT69 राज कुंद्रा की है. आंख मिचोली परेश रावल, शरमन जोशी, मृणाल ठाकुर और अभिमन्यु दसानी की फिल्म है. लेडी किलर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News
Topics mentioned in this article