शेफाली जरीवाला से पहले बिग बॉस के 6 एक्स कंटेस्टेंट, जिनके अचानक निधन ने फैंस को दिया झटका

Bigg Boss Contestants Shefali Jariwala: बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से सभी सदमे में हैं. हालांकि इससे पहले बिग बॉस का हिस्सा रहे 6 कंटेस्टेंट ने असामयिक निधन से फैंस को झटका दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला से पहले इन बिग बॉस कंटेस्टेंट ने कहा दुनिया को अलविदा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात निधन हुआ, जिससे फैंस में शोक की लहर दौड़ गई.
  • उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
  • सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में 40 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था.
  • प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मनोरंजन जगत में रियलिटी शो ‘बिग बॉस' ने कई प्रतियोगियों को पहचान दी, लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी रहे जिनके असामयिक निधन ने फैंस को सदमे में डाल दिया. उन्हीं में से अब एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का नाम भी जुड़ गया है, जिनका शुक्रवार रात निधन हो गया. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें पति और करीबियों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है. लेकिन बहुत देर हो चुकी थी और उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला के 42 साल की उम्र में निधन से सभी सदमे में हैं. लेकिन शेफाली से पहले 6 पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट ऐसे हैं, जिनके अचानक निधन ने फैंस को चौंका दिया. 

बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट की अचानक हुई मौत

सिद्धार्थ शुक्ला 

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2021 में 40 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रियलिटी शो में उनकी पर्सनैलिटी ने फैंस के बीच अलग पहचान बनाई. वहीं उनके निधन से इंडस्ट्री ही नहीं फैंस को भी गहरा झटका लगा. 

प्रत्युषा बनर्जी

बिग बॉस 7 की प्रतियोगी प्रत्युषा बनर्जी ने 2016 में 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली. उनकी चुलबुली और जीवंत शख्सियत ने टीवी इंडस्ट्री में कई दिल जीते थे. उनके दुखद निधन ने सभी को चिंता में डाल दिया।

Advertisement
स्वामी ओमसोनाली फोगाट

बिग बॉस 14 की प्रतियोगी और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का 2023 में 42 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. उनकी ऊर्जा और दृढ़ता ने कई लोगों को प्रेरित किया. उनके अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया. 

Advertisement
सोमदास चट्टन्नूर

बिग बॉस मलयालम सीजन 1 के प्रतियोगी सोमदास चट्टन्नूर का 2021 में कोविड-19 से निधन हो गया. उनकी दयालुता और गर्मजोशी भरी मुस्कान ने मलयालम दर्शकों का दिल जीता था. उनकी मृत्यु ने महामारी के प्रभाव को रेखांकित किया.

Advertisement

जयश्री रमैया

बिग बॉस कन्नड़ सीजन 3 की प्रतियोगी जयश्री रमैया ने 2020 में आत्महत्या कर ली. उनकी संक्रामक हंसी और उत्साह ने दर्शकों को प्रभावित किया था. उनके दुखद निधन ने सभी को स्तब्ध कर दिया. 

Advertisement

इन सितारों की कमी हमेशा खलेगी, और उनकी यादें प्रशंसकों के दिलों में जिंदा रहेंगी.

Featured Video Of The Day
MP Traffic Jam News: Indore-Dewas Road पर 32 घंटे का जाम, प्रशासन की लापरवाही से 3 की गई जान