दर्शकों के दिलों में सीधे उतर गई रियल लाइफ पर बनी ये 6 फिल्में, अब तक नहीं देखा तो जरूर देखें

आज हम आपको असल जिंदगी पर आधारित बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सच्ची घटना पर आधारित फिल्में
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्में कभी हमें हंसाती हैं तो कभी रुलाती हैं और कई बार बहुत कुछ सोचने पर भी मजबूर करती हैं. कई फिल्मों की कहानियों को हम खुद से कनेक्ट कर पाते हैं. ये फिल्में सच्ची घटना पर आधारित होती हैं. वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्में रियल लाइफ स्टोरीज़ पर बनाई गई हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सीधा लोगों के दिलों को छुआ है. आज हम आपको असल जिंदगी पर आधारित कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. 

पान सिंह तोमर (Paan Singh Tomar)

'पान सिंह तोमर' एक एथलीट पान सिंह तोमर की सच्ची कहानी पर आधारित है. पान सिंह तोमर इंडियन आर्मी में सैनिक थे और उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था. लेकिन उनकी परिस्थितियों ने उन्हें एक कुख्यात डाकू बनने के लिए मजबूर कर दिया. साल 2010 में आई तिग्मांशु धूलिया निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान ने पान सिंह तोमर की भूमिका निभाई है. डाकू की छवि को एक सकारात्मक तौर पर दिखाने वाली इस फिल्म को दर्शकों की बहुत सराहना मिली थी. 

मांझी (Manjhi)

Advertisement

जब कोई आपकी मदद न करे तो अपनी मदद खुद करें. दशरथ मांझी की सच्ची कहानी पर आधारित इस फिल्म में 22 साल तक एक असंभव दिखने वाले युद्ध को दशरथ मांझी अकेले लड़ते रहे. ये भारत के पर्वतारोही दशरथ मांझी की बायोपिक है, जिन्होंने अकेले दम पर गहलौर के पहाड़ों के बीच से सड़क बनाई. साल 2015 में केतन मेहता निर्देशित इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने दशरथ मांझी का किरदार बखूबी निभाया था. जिस चीज ने दशरथ मांझी को इस कठिन काम को करने की ताकत दी, वो था उनकी पत्नी के लिए उनका गहरा प्यार, जो एक दुर्घटना का शिकार हो जाती है. 

Advertisement

नो वन किल्ड जेसिका (No One Killed Jessica)

Advertisement

दिल्ली के फेमस जेसिका लाल मर्डर केस को कौन भूल सकता हैं. 'नो वन किल्ड जेसिका' जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित फिल्म है. साल 2011 में राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में जेसिका लाल की बहन का किरदार विद्या बालन और जर्नलिस्ट का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया है. विद्या बालन और रानी मुखर्जी दोनों का ही इस फिल्म में शानदार अभिनय देखने को मिला है. फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा सराहा था. 

Advertisement

तलवार (Talvar)

डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म 'तलवार' नोएडा में बेहद कॉम्प्लिकेटेड और बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड पर आधारित है. फिल्म 'तलवार' में बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकर इरफ़ान खान और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म के कहानी की शुरुआत नोएडा के सेक्टर 20 से होती है. यहां के एक फ्लैट के तीसरे फ्लोर पर की गई आरूषी तलवार की हत्या को फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी में बताया गया है कि किस तरह आरुषि के मर्डर के साथ घर के नौकर खेमपाल की भी उसी रात हत्या की गई थी. कहानी पहले पुलिस की जांच और फिर सीबीआई  की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में सीबीआई ऑफिसर का किरदार इरफान खान निभाया है. 

नीरजा (Neerja)

फिल्म 'नीरजा' फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की बहादुरी पर आधारित है, जिन्होंने 1986 में अमेरिका के फ्लाइट हाईजैक के बाद 359 लोगों की जान बचाई थी. यात्रियों की जान बचाते-बचाते नीरजा भनोट ने इस हाईजैक के दौरान अपनी जान गवां दी थी. फिल्म में नीरजा भनोट का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने निभाया है. राम माधवानी निर्देशित फिल्म नीरजा साल 2016 में आई थी. इस फिल्म ने दर्शकों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था.

एयरलिफ्ट (Airlift)

'एयरलिफ्ट' फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. एयरलिफ्ट में 1990 के गल्फ वॉर को दिखाया गया है, जब कुवैत से 1 लाख 70 हजार भारतियों को बचाकर देश वापस लाया गया था. यह भारत के लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट थी. साल 2016 में राजा कृष्णा मेनन की इस फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन का किरदार निभाया है. इसमें वे लोगों की जिंदगी को बचाते हुए नजर आए थे. 

ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session से पहले BJP की तैयारी, Delhi CM Rekha Gupta ने बनाई Strategy | AAP | BJP