57 साल पहले जब करोल बाग में हुआ था कत्ल, एलियन्स पर उठी थी उंगलियां, जानें क्या है मामला ?

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' से 57 साल पहले ही बॉलीवुड में एलियन पर एक फिल्म बनाई गई थी जो काफी ज्यादा चर्चा में भी रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या आप जानते हैं एलियन पर बनी
नई दिल्ली:

हॉलीवुड में हर उस जॉनर पर फिल्म बनाई गई है जिसकी इंसान कल्पना कर सकता है. ठीक इसी तरह एलियन्स पर भी हॉलीवुड में हीरो फिल्में बनी हैं और इन्हें लोगों ने पसंद भी किया है. अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो एलियन पर कुछ ही फिल्में बनी हैं. अब जब भी किसी से एलियन पर बनी हिंदी फिल्म का नाम पूछा जाता है तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर 'कोई मिल गया' का ही नाम आता है लेकिन आपको बता दें कि यह जवाब गलत है. 

ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' से 57 साल पहले ही बॉलीवुड में एलियन पर एक फिल्म बनाई गई थी जो काफी ज्यादा चर्चा में भी रही थी. यह वह दौर था जब लोगों ने एलियन का नाम सुना ही नहीं था. 57 साल पहले एलियन पर बनी इस फिल्म ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. 

कब बनी थी बॉलीवुड में एलियन पर पहली फिल्म?

साल 1967 में 'वहां के लोग' नाम की फिल्म रिलीज की गई थी. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें टेक्नोलॉजी, साइंस, स्पेस और एलियन की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर थे निसार अहमद अंसारी और वही फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. आपको बता दें कि निसार अहमद अंसारी ने फिल्म में एक्टिंग भी की थी. उनके अलावा तनुजा, जॉनी वॉकर, प्रदीप कुमार, नीलोफर, रतन गौरंग और शोभना सामर्थ जैसे कलाकारों ने फिल्म में अहम किरदार निभाए थे. 

Advertisement

क्यों नहीं चली फिल्म ?

बताया जाता है की फिल्म 'वहां के लोग' बड़े स्टार कास्ट के साथ रिलीज हुई और डायरेक्टर ने अच्छी शुरुआत भी की लेकिन अच्छी कमाई के बावजूद फिल्म ज्यादा सफल नहीं रह पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के लोग बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ऑफिशियल डाटा अवेलेबल नहीं है लेकिन आईएमडीबी ने इस फिल्म को फ्लॉप बताया था. 

Advertisement

कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म

57 साल पहले आई इस फिल्म को आप आज भी यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है. फिल्म रेटिंग की बात करें तो आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.7 रेटिंग मिली थी. फिल्म की कहानी पर बात की जाए तो इसमें एक एजेंट राकेश (प्रदीप कुमार) होता है जिसको सेंट्रल इंटेलिजेंस सर्विस के के दीनानाथ की हत्या को सुलझाने का केस सौंपा जाता है. दरअसल सरकार को लगता है कि यह हत्या मंगल ग्रह से एलियन ने की है. इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए राकेश जब मुंबई के लिए निकलते हैं उसे दौरान क्या कुछ दिलचस्प किस्से होते हैं वह आपको भी हैरान कर देंगे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police