56 साल के हीरो और 35 की हीरोइन की लव स्टोरी देखने को टूट पड़े लोग, बनी ओटीटी की सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म

OTT पर इस वक्त कंटेंट की कोई कमी नहीं लेकिन सबसे ज्यादा क्या देखा जा रहा है ये जानते हैं? नहीं तो देख डालिए ये रिपोर्ट मिलेगी टॉप-10 की जानकारी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT पर क्या देखा जा रहा है सबसे ज्यादा ?
Social Media
नई दिल्ली:

ओटीटी इस वक्त एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम बन चुका है. पब्लिक ऑन द गो सब कुछ चाहती है और इसमें उनका साथ देते हैं ये ओटीटी प्लैटफॉर्म जिन पर आपको न्यूज से लेकर  खेल, डेली सोप और फिल्में देखने को आसानी से मिल जाती है. आप सोचते होंगे कि इतने सारे ओटीटी प्लैटफॉर्म हैं तो पता कैसे चलता होगा कि ओवर ऑल ओटीटी पर किस कंटेंट की धूम रही और किसे सबसे ज्यादा देखा गया. ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि ओटीटी की दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया कंटेंट कौनसा रहा.

टॉप-10 में कौन रहा नंबर-1

अगर ओवर ऑल टॉप-10 की बात करें तो नंबर-1 पर इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड की क्रिकेट सीरीज रही. इसे जियो हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखा गया. उस प्लैटफॉर्म पर तो देखा ही गया. ये ओवर ऑल लिस्ट में भी टॉपर है. वहीं दूसरे नंबर पर भी क्रिकेट से जुड़ा कंटेंट ही था. हॉटस्टार पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली चीज थी वुमेंस  प्रीमियर लीग. ये ओटीटी का दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट रहा. इन दो पोजीशन के बाद बारी आई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की.

तीसरे नंबर पर अजय देवगन

लिस्ट में आगे बात करें तो तीसरे नंबर पर अजय देवगन अपनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' के साथ मौजूद थे. अगर एंटरटेनमेंट के लिहाज से देखें और क्रिकेट की दो कैटेगरी छोड़ दें ये फिल्म नंबर-1 मानी जा सकती है. इसके बाद चौथे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. अब पांचवें नंबर पर आती है नागिन. एकता कपूर के शो नागिन-7 को भी जिया हॉटस्टार पर खूब देखा गया.

छठे नंबर पर लाफ्टर शेफ, सातवें नंबर पर स्प्लिट्सविला, आठवें नंबर पर इमरान हाशमी की तस्करी, नौवे नंबर पर अनुपमा और दसवें नंबर पर एनबीके की अखंडा-2 आती है. इस हिसाब से देखा जाए तो डेली सोप के मामले में अनुपमा पिछड़ती नजर आ रही हैं. नागिग-7 तो तारक मेहता से टक्कर ले रहा है. फिल्म के मामले में अजय देवगन ने बाजी मारी.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | डिबेट में राष्ट्रगीत गाने का अल्टीमेटम, Maulana Rashidi को लगी मिर्ची! Bageshwar