54-55 साल की उम्र में रोमांटिक हीरो बने ये दोनों एक्टर! 2025 में फिर कहेंगे दे दे प्यार दे

अजय देवगन ने साल 2024 में काफी एक्शन दिखा दिया लेकिन अब साल 2025 में वो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दे दे प्यार दे की रिलीज डेट आउट
नई दिल्ली:

दे दे प्यार दे के मेकर्स ने फाइनली अपनी मटअवेटेड सीक्वल दे दे प्यार दे 2 की रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी है. ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को रिलीज की जानी है. अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर.माधवन के साथ आ रही इस रोमांटिक कॉमेडी में कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर एक रोमांचक कहानी होगी. हिट रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे के फैन्स खुश हो सकते हैं क्योंकि सीक्वल असल और ओरिजनल दिल को छू लेने वाली कहानी में एक नया, रोमांचक मोड़ लाने का इरादा रखता है. ये दर्शकों को इमोशन्स की रोलरकोस्टर सवारी देना का वादा करता दिख रहा है. इसे पंजाब, मुंबई और लंदन में फिल्माया जा रहा है.

दे दे प्यार दे 2 का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार और लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि पिछली फिल्म में अजय देवगन के साथ तबु लीड रोल में थीं. तबु के साथ वैसे भी अजय देवगन को काफी पसंद किया जाता है. दोनों पहले भी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. हाल में दोनों 'औरों में कहा दम था' में नजर आए थे. फिल्म तो एवरेज रही लेकिन उनकी केमिस्ट्री और ऑनस्क्रीन प्रेजेंस फैन्स को खूब पसंद आई. उम्मीद है कि दोनों आगे और किसी सीरियस प्रोजेक्ट में साथ नजर आएं. दृश्यम में भी तबु थीं लेकिन दोनों ही फिल्मों में वो अजय देवगन के अपोजिट थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा