विनोद खन्ना की पहली शादी की 54 साल पुरानी फोटो वायरल, धर्मेंद्र से लेकर सुनील दत्त समेत शामिल हुए थे फिल्मी सितारे, देखें यहां

विनोद खन्ना की पहली शादी की 54 साल पुरानी फोटो में दिख रहे एक्टर 60 से 70 के दशक में काफी पॉपुलर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विनोद खन्ना की पहली शादी की फोटो में दिख रहे एक्टर को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

विनोद खन्ना बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार हैं, जिन्होंने 1968 में मन के मीत से फिल्मी करियर की शुरूआत की. और यह मौका सुनील दत्त ने उन्हें दिया. इसके बाद विनोद खन्ना ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और 1971 तक बॉलीवुड के जाने माने कलाकार बन चुके थे. एक समय ऐसा था जब वह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी पॉपुलैरिटी के मामले में टक्कर देने लगे थे. लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के कुछ साल बाद ही उन्होंने 1971 में शादी करने का फैसला लिया. इसी की एक याद सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें एक्टर अपनी न्यूली मैरिड वाइफ गीतांजलि के साथ अपनी शादी में आने वाले मेहमानों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विनोद खन्ना और उनकी दुल्हनिया के साथ पोज दे रहे एक्टर कौन हैं.  

विनोद खन्ना ने साल 1971 में गीतांजली से पहली शादी की थी. वहीं 53 साल पहले इस वेडिंग में कई करीबी और फिल्मी सितारों ने शिरकत की थी, जिसकी झलक कई अनदेखी तस्वीरों में देखने को मिल जाती है. इन्हीं में से एक फोटो अब एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है, जिसमें विनोद खन्ना औऱ उनकी पहली पत्नी के साथ एक्टर तरूण बोस नजर आ रहे हैं.

Advertisement

तरुण बोस ने 1957 में असित सेन की फिल्म, अप्राधि कौन? (1957) से अपनी फ़िल्मी शुरुआत की, जिसमें माला सिन्हा और अभि भट्टाचार्य भी थे. बिमल रॉय की सुजाता (1959) में उनके अभिनय की सराहना की गई, जहां उन्हें नूतन, सुनील दत्त और सुलोचना के साथ कास्ट किया गया था.इसके बाद गुमनाम, बंदिनी (1963), अनुपमा (1966), देवर, मुझे जीने दो (1963), आन मिलो सजना और साठ और सत्तर के दशक की शुरुआत में कई अन्य फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने फैंस के दिलों में छाप छोड़ दी. उन्होंने अशोक कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार, सुनील दत्त, बलराज साहनी और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है. निर्देशकों में से, उन्होंने बिमल रॉय, ऋषिकेश मुखर्जी, सत्येन बोस, असित सेन, दुलाल गुहा और अन्य के साथ काम किया है. 1957 और 1972 के बीच कम से कम 41 फिल्मों में एक्टिंग करने वाले तरुण बोस ने मध्यम वर्ग के पेशेवर किरदारों, खासकर डॉक्टरों और कभी-कभी जजों या वकीलों की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की. 8 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
White House के बाहर पहुंचा हथियारबंद शख्स, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने मारी गोली