इस साल डराने आ रही हैं ये 5 धमाकेदार Horror फिल्में, सीट की पेटी अभी से कस लें दर्शक

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का बोलबाला शुरुआत से ही रहा है. इस साल भी कुछ जबरदस्त हॉरर फिल्में रिलीज होंगी, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस साल रिलीज होंगी धमाकेदार हॉरर फिल्में
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों का हमेशा बोलबाला रहा है. निर्देशक श्याम रामसे को हिंदी में हॉरर सिनेमा का जनक माना जाता है. रामसे ब्रदर्स के बाद भी बॉलीवुड में कई भूतिया फिल्में बनी, जो दर्शकों को पसंद भी आईं और बड़ी हिट साबित हुईं. इनमें से कुछ फिल्मों ने दर्शकों को इतना डराया कि उन्हें रातों को सपने में भी इनके किरदार नजर आने लगे. महल, रात, वीराना, राज, 1920, भूत, डरना मना है, भूल भूलैया, स्त्री और रूही ऐसी ही कुछ फिल्में हैं. हॉरर फिल्मों का ये सिलसिला इस साल भी जारी रहेगा. बॉलीवुड में कुछ जबरदस्त हॉरर फिल्में इस साल रिलीज होने वाली हैं. 

भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि ये जबरदस्त हिट साबित हुई. अब 14 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है. भूल भुलैया 2 में एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे. उनके अपोजिट कियारा आडवाणी होंगी. इस फिल्म को इस साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं. टी-सीरीज, भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म के निर्माता हैं.

Advertisement

भेड़िया (Bhediya)

Advertisement

इस साल वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया भी लोगों को डराने वाली है. 'भेड़िया' के फर्स्ट लुक में वरुण धवन लोगों को डराने में कामयाब रहे हैं. फिल्म को लेकर अभी से दर्शकों के मन में उत्सुकता बनी हुई है. ये फिल्म नवंबर में रिलीज होगी.

Advertisement

फोन भूत (Phone Bhoot)

Advertisement

फोन भूत अपकमिंग हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म के पोस्टर को देख कर लग रहा है कि ये फिल्म दर्शकों को डराने के साथ ही खूब गुदगुदाने भी वाली है. फिल्म फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

‘काकुडा' (Kakuda)

दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पहली बार किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली हैं. रॉनी स्क्रूवाला की हॉरर कॉमेडी 'काकुडा' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. फिल्म में सोनाक्षी के साथ एक्टर रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी नजर आएंगे. इस फिल्म को इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी है. 

रॉकेट गैंग (Rocket Gang)

मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर के बॉस्को लेस्ली मार्टिस अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करते हुए अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म रॉकेट गैंग लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म डांस-हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्‍म है. फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, ये फिल्म देश की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जिसे ‘रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी' फॉर्मेट में शूट किया जा रहा है.

ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद