प्रपोज करने के वो 5 तरीके, आजमाए तो 100 प्रतिशत मिलेगी कामयाबी

Happy Propose Day 2024: वेलेंटाइन वीक में 8 फरवरी यानी आज प्रपोज डे मनाया जा रहा है. इसी के चलते आज हम आपको फिल्मी अंदाज में कैसे अपने पार्ट्नर को प्रपोज करें. इसके बारे में बताएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रपोज डे पर प्रपोज करने के 5 तरीके
नई दिल्ली:

Happy Propose Day 2024: वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) चल रहा है, जिसके चलते फैंस जानना चाहते हैं कि वेलेंटाइन (What is Valentine) क्या है, वेलेंटाइन वीक में आज कौनसा दिन है? वेलेंटाइन वीक (How To Celebrate Valentine Week) कैसे मनाए? वहीं आज चाहने वाले प्रपोज डे (5 Unique Ways To Propose) मना रहे हैं. इसीलिए आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे प्रपोज करने के तरीके बताएंगे, जिन्हें अगर आप आजमाएंगे तो कामयाबी आपके हाथ जरुर लगेगी. 

जोधा अकबरः अकबर का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन इतने सीधे-सादे अंदाज में अपने इश्क का इजहार करते हैं कि वह दिल में उतर जाता है. 
अकबरः क्या आप हमसे मोहब्बत करती हैं. 
जोधाः जी हां, और आप? 
अकबरः हम आपसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं.

जब वी मेटः पूरी फिल्म में करीना कपूर इधर-उधर भागती रहती है, और अपने इश्क को पाना चाहती है. इस काम में शाहिद कपूर उनकी मदद करते हैं लेकिन दोनों में इश्क हो जाता है और फिर वह बहुत ही मजेदार अंदाज में शाहिद कपूर से अपने इश्क का इजहार करती है. फिल्म सुपरहिट रही थी और इसके गाने खूब पसंद किए गए थे.

जाने तू या जाने नाः जेनेलिया डीसूजा और इमरान खान की ये अनोखी प्रेम कहानी काफी दिलचस्प थी. अपने इश्क का इजहार करने के लिए इमरान खान जब घोड़े पर निकल पड़ते तो हैं कमाल का और थोड़ा हटकर सीन हो जाता है. ऐसा पहले नहीं देखा गया.

ये जवानी है दीवानीः किसी से इश्क करना और उसे कहना कोई आसान काम नहीं है, ऐसा ही कुछ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की प्रेम कहानी में भी नजर आया था. दोनों मिलते बिछड़ते हैं और फिर इश्क का इजहार होता है. इसी बात ने तो फिल्म को सुपरहिट बना दिया था.

Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत
Topics mentioned in this article