अगर आप में भी हैं यह 5 बातें तो यकीन मानिए आप ही हैं 'पुष्पा'

अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स जमकर कॉपी भी किए गए थे. अब अमेजन प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आपको पुष्पा बनाने वाली पांच खासियत कौन सी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह पांच बातें बनाती हैं पुष्पा
नई दिल्ली:

'पुष्पा' फिल्म ने 2022 में सभी भाषाओं में धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. पुष्पा में अल्लू अर्जन ने लीड रोल निभाया था जबकि उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आई थीं. फाहद फासिल उन्हें टक्कर देते नजर आए थे. फिल्म का एक्शन और डायलॉग इतने फेमस हुए कि हर किसी की जुबान पर चढ़ गए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 370 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. अब फिल्म का अगला पार्ट बन रहा है. पुष्पा फिल्म के गाने भी खूब लोकप्रिय हुए थे, जिसमें 'सामी सामी', 'ऊं अंटावा' और 'श्रीवल्ली' शामिल थे. अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप्स जमकर कॉपी भी किए गए थे. अब अमेजन प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि आपको पुष्पा बनाने वाली पांच खासियत कौन सी हैं. उन्होंने इन खासियत को शेयर करते हुए लिखा है, '6. तुम झुकोगे नहीं.'

आइए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी 5 बातें हैं जो आपको पुष्पा बनाती हैं:

1. अगर आप हमेशा अपना स्वैग अपने साथ लेकर चलते हैं. 

2. आप डांस फ्लोर पर आग लगाकर रख देते हैं. 

3. चाय. चाय आपकी पसंदीदा एनर्जी ड्रिंक है. 

4. आपने सब कुछ नियंत्रण में कर लिया है

5. लोग आपको फ्लॉवर समझते हैं लेकिन आप फायर हैं. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए