हमारे देश में जितने लोकप्रियता बॉलीवुड सेलेब्स को मिलती है उतना ही पसंद हॉलीवुड स्टार्स को भी किया जाता है. इसकी बानगी हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में नजर आईं, जिसमें कई हॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इसमें मशहूर अमेरिकी सुपरमॉडल जीजी हदीद भी शामिल हुईं, जहां वरुण धवन ने डांस करते वक्त उन्हें अपनी गोद में उठा लिया और किस किया तो इस वीडियो पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं बोनी कपूर के साथ उनकी फोटो ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. जीजी हदीद कौन है और उनकी इतनी चर्चा क्यों है आइए हम आपको बताते हैं.
जीजी हदीद का पूरा नाम जेलेना नौरा जीजी हदीद है. वो सुपरमॉडल हैं. जीजी का जन्म 23 अप्रैल 1995 को लॉस एंजेलिस में हुआ. उनके पिता मोहम्मद हदीदी और मां योलान्डा हदीद हैं.
बताया जाता है कि जीजी हदीद ने 2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था, तब वह किड्स फैशन के लिए मॉडलिंग करती थीं.
जीजी हदीद ने 2013 में न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपनी शानदार रैम्प वॉक से सभी का दिल जीता और दुनिया की टॉप मॉडल्स की लिस्ट में शुमार हो गईं. उन्हें 2016 में इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा भी जा चुका है.
27 साल की उम्र में ही जीजी हदीद की लोकप्रियता गजब की है. उन्हें सोशल मीडिया पर 77.8 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं और उनकी नेटवर्थ भी 30 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जाती है.
जीजी अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं. उन्होंने 2012 में पैट्रिक यूरेट्ज़ को डेट किया. इसके बाद 2012 में ही उनका नाम निक जोनस के साथ भी जुड़ा. उन्होंने कोड़ी सिम्पसन, जो जोनास और जेन मालिक को भी लंबे समय तक डेट किया. जेन मलिक और उनकी एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2020 में हुआ था. हालांकि, अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और अब जीजी हदीद का नाम हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ जोड़ा जाता हैं