‘एतराज’ में अक्षय के उड़ाए होश तो ‘फैशन’ में दिखा एक्टिंग का जलवा, कतई मिस न करें प्रियंका चोपड़ा के ये 5 दमदार किरदार

Priyanka Chopra 5 Most Powerful Roles: 'एतराज' की खतरनाक हसीना से 'फैशन' की टॉप मॉडल तक, कतई मिस न करें प्रियंका चोपड़ा के ये 5 दमदार किरदार,

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Priyanka Chopra 5 Most Powerful Roles: प्रियंका चोपड़ा के पांच दमदार किरदार
नई दिल्ली:

Priyanka Chopra 5 Most Powerful Roles: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड ग्लोबल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बॉलीवुड से करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस हॉलीवुड में छाई हुई हैं. इन दिनों वह लॉस एंजेलिस में रहती हैं, लेकिन एक्टिंग के साथ ही बिजनेस की दुनिया में भी नाम कमा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा को आने वाले समय में हॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में देखा जा सकेगा. लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने कुछ ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं, जिनका कोई सानी नहीं ही है. प्रिंयका चोपड़ा ने इस शिद्दत के साथ इन किरदारों को निभाया कि यह आज भी उनके फैन्स के जेहन में ताजा हैं. आइए एक नजर डालते हैं प्रियंका चोपड़ा के पांच दमदार किरदारों पर.

फैशन (Fashion)
‘फैशन' में प्रियंका चोपड़ा ने सुपरमॉडल मेघना माथुर का किरदार निभाया था, और फिल्म को मधुर भंडारकर ने निर्देशित किया था.

एतराज (Aitraaz)
एतराज में प्रियंका को निगेटिव किरदार में देखा गया और उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार की नींद उड़ाकर रख दी थी. 

Advertisement

बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani)
प्रियंका चोपड़ा ने इस सुपरहिट फिल्म में बाजीराव की पत्नी काशीबाई का रोल निभाया था. संजय लीला भसाली की फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी थे.

Advertisement

बर्फी (Barfi)
‘बर्फी' में प्रियंका का किरदार एक ऑटिज्म पीड़ित लड़की का था. उनके साथ रणबीर कपूर और इलियाना डिक्रूज भी नजर आए.

Advertisement

7 खून माफ (7 Khoon Maaf)

विशाल भारद्वाज की फिल्म में प्रियंका ने सात पतियों की हत्यारिन पत्नी का किरदार निभाया था, जिसे खूब सराहा गया था.

Advertisement

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral