दीपिका पादुकोण की 5 सबसे खूबसूरत PHOTOS, जिन्हें देखकर किसी की भी ठहर जाएंगी निगाहें

इंस्टाग्राम के खजाने से हम छांट कर लाए हैं दीपिका पादुकोण के कुछ ऐसे लुक्स, जिन्हें देखकर आप भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे और चाह कर भी उनकी इन तस्वीरों से नजरें हटा नहीं पाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दीपिका पादुकोण फोटो
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण की खूबसूरती के क्या कहने. अपनी स्टाइल, अपने लुक्स, अपने अंदाज से वो फैन्स को हर बार इम्प्रेस करती हैं और कुछ नए स्टाइल गोल्स भी दे देती हैं. वैसे तो हर फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक लाजवाब रहा है. इंस्टाग्राम पर उनका हर पोस्ट उनकी खूबसूरती की कहानी बयां करता है. उसी इंस्टाग्राम के खजाने से हम छांट कर लाए हैं दीपिका पादुकोण के कुछ ऐसे लुक्स, जिन्हें देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे और चाह कर भी उनकी इन तस्वीरों से नजरें हटा नहीं पाएंगे. आइए देखते हैं दीपिका पादुकोण की 5 बेस्ट तस्वीरें.

लेडी इन व्हाइट

उफ ये निगाहें, दीपिका पादुकोण की ये तस्वीर देखकर शायद आप भी यही कहेंगे. व्हाइट रग्ड जींस के साथ दीपिका पादुकोण ने कॉरसेट टॉप पेयर किया है, जिसमें सामने और साइड में लेस बंधी हुई है. दोनों तरफ कट्स भी हैं. इस ऑफ शोल्डर टॉप के साथ दीपिका पादुकोण ने गोल्डन ईयररिंग्स कैरी किए हैं.

समंदर में डूबा हुस्न

पानी की गहराइयों में डूब कर भी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती बरकरार है. ब्राइट ऑरेंज कलर के स्विम सूट में दीपिका ने अंडर वॉटर फोटोशूट करवाया है. दीपिका पादुकोण के हुस्न से पानी की लहरें भी दमकती हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement

लाल छड़ी मैदान खड़ी

सुर्ख लाल चमचमाती हुई वन पीस ड्रेस में दीपिका पादुकोण का कातिलाना स्टाइल दिखाई दे रहा है. बॉडी हगिंग ड्रेस में दीपिका पादुकोण की तराशी हुई फिगर साफ नजर आ रही है. ब्लड रेड ड्रेस के साथ दीपिका पादुकोण ने डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई है और बाल खुले रखे हैं. हाई हील्स के साथ उन्होंने ये लुक कंप्लीट किया है.

Advertisement

मखमली लिबास में सोनपरी

मॉर्डन ड्रेसेस में कहर बरपाने वालीं दीपिका पादुकोण का देसी मिजाज भी कुछ कम नहीं है. इस पिक में वे वेलवेट के सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं. गोल्डन कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने लाल मोतियों के झुमके पेयर की हैं और एक हाथ में हैवी ब्रेसलेट है. आंखों में काजल और लाइट शेड की लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया है. 

Advertisement

तेरे नैना बड़े कातिल

ये लुक तो सबसे हटकर है. आंखों में काजल नहीं सिर्फ आई लाइनर और होठों पर गुलाबी लिपस्टिक. इस अलहदा लुक के साथ दीपिका ने पेयर किया है ब्लैक एंड व्हाइट वन पीस, साथ में लॉन्ग बूट्स. हर लुक के साथ दीपिका पादुकोण की नजरें शायद यही पूछ रही हैं कि कहीं और देखी है ऐसी अदा.

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: PM Modi ने समझाई जीरो टैक्स की कहानी? | Nehru | Indira Gandhi | Income Tax Slab