5 करोड़ का बजट, बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का तूफान, हीरो को मिले सिर्फ 5 लाख

इस फिल्म को सिर्फ पांच लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये कलेक्शन किया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि हीरो को सिर्फ पांच लाख रुपये बतौर फीस मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मामूली फीस, तगड़ी कमाई, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा डाली थी धूम
नई दिल्ली:

विजय देवरकोंडा ने तेलुगु सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनका फिल्मी सफर पेलि चूपुलु से एक नए चेहरे के रूप में शुरू होकर, अर्जुन रेड्डी के साथ एक बड़े नाम तक पहुंच गई. संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित इस फिल्म ने उनके अभिनय करियर और लोकप्रियता दोनों में एक बड़ी छलांग लगाई. अपने करियर की शुरुआत रवि बाबू की रोमांटिक कॉमेडी नूविला (2011) में एक सहायक अभिनेता के रूप में की, और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जानें विजय को अर्जुन रेड्डी के लिए कितनी फीस मिली थी.

अर्जुन रेड्डी: विवादित लेकिन लोकप्रिय फिल्म

संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित, अर्जुन रेड्डी तेलुगु भाषा की मनोवैज्ञानिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 2017 में रिलीज़ हुई थी और इसमें विजय देवरकोंडा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. उनके साथ फिल्म में शालिनी पांडे भी थीं. फिल्म रिलीज होने के बाद, इसकी कहानी और विवादित दृश्यों की वजह से काफी विवाद हुआ. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म ने युवा दर्शकों में बहुत लोकप्रियता हासिल की. विजय देवरकोंडा की दमदार एक्टिंग और फिल्म के कच्चे, यथार्थवादी दृष्टिकोण ने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया है. 

अर्जुन रेड्डी की स्टोरी और हिंदी रीमेक

अर्जुन रेड्डी एक मेडिकल छात्र की कहानी है जो अपने प्यार, नशे और गुस्से से जूझ रहा है. फिल्म में रिश्तों की गहराई, भावनात्मक उथल-पुथल, और नशे की लत जैसे गंभीर विषयों को संवेदनशीलता से दिखाया गया है. हिंदी में इसे कबीर सिंह के नाम से बनाया गया और ये हिट फिल्म रही. इसमें शाहिद कपूर नजर आए थे.

विजय देवरकोंडा को अर्जुन रेड्डी के लिए मिली कितनी फीस?

विजय देवरकोंडा के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है अर्जुन रेड्डी. अर्जुन रेड्डी का बजट लगभग पांच करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ रुपये का कलेक्श किया था. लेकिन विजय ने बताया था कि जब उन्होंने अर्जुन रेड्डी को साइन किया था तो उन्हें सिर्फ पांच लाख रुपये बतौर फीस दिए गए थे. फिल्म हिट होने पर संदीप वांगा ने उन्हें प्रॉफिट में हिस्सा भी दिया था.  

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News