बॉलीवुड सितारे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. वहीं कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें कम उम्र में फैंस का बेशुमार प्यार, स्टारडम और शोहरत मिली. लेकिन कोई हैरानी की बात नही है कि यह बेशुमार प्यार, स्टारडम, शोहरत और पैसा होने के बाद भी मौत हमारे पसंदीदा हस्तियों को छीनने से नहीं रोक सका. आज हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर हस्तियों के बारे में बताएंगे, जिनका बहुत ही कम उम्र में निधन हो गया और जिन्होंने अपने रियल फैंस को शोक में डूबा दिया.
दिव्या भारती
बॉलीवुड में अपने समय की बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक दिव्या भारती का 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. एक्ट्रेस दिव्या भारती की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन उनकी मौत से जुड़ी बातें आज भी फैंस के जेहन में मौजूद हैं. दरअसल, दिव्या भारती की अपने घर की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. 1993 में इस मौत ने उनके फैंस को गहरा झटका दिया.
स्मिता पाटिल
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक स्मिता पाटिल का निधन भी कम उम्र में हो गया था. कई फिल्म अवॉर्ड्स से नवाजी जा चुकीं स्मिता पाटिल का 31 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. दरअसल, 1986 में एक्ट्रेस का निधन एक्टर और पति राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देते समय हो गया था. उनके प्रैग्नेंसी से जुड़ी प्रॉब्लम्स के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए थे.
मीना कुमारी
ट्रेजेडी क्वीन के नाम से पॉपुलर मीना कुमारी को हर कोई जानता है. 39 साल की छोटी उम्र में एक्ट्रेस के निधन ने फैंस को गहरा झटका दिया था. सेल्फ मेड वुमन कही जाने वालीं मीना कुमारी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियो में रही है. 1972 में लीवर सिरोसिस बीमारी से उनका निधन हो गया था.
मधुबाला
मधुबाला बॉलीवुड की अब तक की सबसे प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. महज 9 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं मधुबाला को फैंस का शुरु से ही प्यार मिला है. हालांकि हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली मधुबाला का सफर केवल 36 वर्ष तक का रहा. 1969 में मधुबाला का दिल और फेफड़ों की कुछ लंबे समय से चली आ रही बीमारी के कारण निधन हो गया था.