44 साल पुरानी पहली बॉलीवुड फिल्म, जिसका दूरदर्शन पर दिखाया गया ट्रेलर, 14 सुपरस्टार्स का कैमियो, लेकिन फिर नहीं दिखी ये जोड़ी

first Bollywood film whose trailer was shown on Doordarshan: 1981 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में कई सुपरस्टार देखने को मिले थे. जबकि एक कैमियो में भारतीय सिनेमा के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहली बॉलीवुड फिल्म, जिसका दूरदर्शन पर दिखाया गया ट्रेलर
नई दिल्ली:

14 सुपरस्टार्स वाली 44 साल पहले आई इस फिल्म को राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है, जिसमें 14 तो लीड और सपोर्टिंग रोल में एक्टर्स थे. लेकिन एक गाने के लिए फिल्म में भारतीय सिनेमा के 14 दिग्गज सुपरस्टार्स का कैमियो देखने को मिला था. इतना ही नहीं यह पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसका ट्रेलर दूरदर्शन पर दिखाया गया था. जबकि फिल्म सिनेमाघरों में आई तो उस दौर में 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 13 फिल्मों में शामिल हो गई. हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की 1981 में रिलीज हुई फिल्म नसीब, जिसका गाना जॉनी जनार्दन, तर रम पम पम... में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शामिल हुए. 

इस एक गाने में 14 सुपरस्टार्स प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर, धर्मेंद्र, राकेश रोशन, दीपक पराशर, रंजीता, माला सिन्हा, शर्मीला टैगौर, सिमी ग्रेवाल सहित कई और भी स्टार्स नजर आए, जिन्होंने इसे खास बना दिया. इस गाने के अलावा भी अमिताभ बच्चन के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, रीना रॉय, हेमा मालिनी, किम, प्राण, कादर खान, अमजद  खान जैसे सुपरस्टार्स मौजूद थे. 

आईएमडीबी के मुताबिक ये पहली ऐसी फिल्म मानी जाती है जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया और दूरदर्शन पर प्रसारित भी हुआ. 1981 में रिलीज हुई ये फिल्म अपने दौर की हिट फिल्म मानी जाती है. बाद में इस फिल्म को तमिल और तेलुगू भाषा में रीमेक भी किया गया. फिल्म का निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म की कहानी कादर खान ने लिखी थी.फिल्म को उस दौर में ऑल टाइम कमाई करने वाली फिल्म का रिव्यू मिला. जबकि 13 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में इसका नाम शामिल है. हालांकि अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की यह आखिरी फिल्म है. इसके बाद दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया. अमिताभ ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें उनकी देर से आने की आदत पसंद नहीं थी.



 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Bareilly में गरजा Yogi का Bulldozer, Tauqeer Raza की संपत्ति जमींदोज | UP
Topics mentioned in this article