41 की उम्र में ग्रेजुएशन करने जा रहा है ये एक्टर, दोबारा रिलीज होने पर इनकी फ्लॉप फिल्म ने कमाए थे 50 करोड़

सनम तेरी कसम फेम 41 वर्षीय एक्टर हर्षवर्धन राणे ने वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जी जान से पढ़ाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
harshvardhan rane Exams: हर्षवर्धन राणे कर रहे हैं एग्जाम की तैयारी
नई दिल्ली:

सनम तेरी कसम फेम 41 वर्षीय एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दीवानियत' (अस्थाई टाइटल) की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच, पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उनकी परीक्षा जून में है, जिसके लिए वह खूब पढ़ाई कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में साइकोलॉजी ऑनर्स के दूसरे साल की परीक्षाएं हैं. दिमाग में एक ही ट्यून चल रहा है - मैं अच्छा करना चाहता हूं.” शेयर की गई तस्वीरों में राणे स्टडी टेबल पर रखे नोट्स को पढ़ते नजर आ रहे हैं. बता दें, अभिनेता साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन कर रहे हैं और प्रशंसकों के साथ इससे पहले भी अपनी जानकारी शेयर कर चुके हैं.

इधर, अभिनेता हर्षवर्धन राणे के अपकमिंग रोमांटिक मूवी ‘दीवानियत' (अस्थाई) की शूटिंग भी चल रही है. वह पल-पल की अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि अपकमिंग फिल्म उनकी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट में से एक है। हालांकि, अभी तक उन्हें टाइटल नहीं मिला है.

Advertisement

शूटिंग के 10वें दिन से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए हर्षवर्धन ने कैप्शन में लिखा था, “मेरी अब तक की सबसे मजबूत स्क्रिप्ट, जिसे मुश्ताक शेख ने लिखा है और निर्देशक मिलाप जावेरी एक ऐसे निर्देशक हैं, जो इस शानदार कहानी को बताने के लिए बेताब हैं. सोनम बाजवा ईमानदार और कमाल की अभिनेत्री हैं. एक निर्माता के रूप में अंशुल शानदार हैं.“

Advertisement

पोस्ट में अपनी व्यथा को मजाकिया अंदाज में व्यक्त करते हुए राणे ने लिखा, “बस ‘दीवानियत' का टाइटल नहीं मिला, किसी और के पास है. लेकिन आप और भगवान इस ड्रीम टीम के लिए हैं. डे 10 शूट.“  निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार, फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

Advertisement

बता दें, कि सनम तेरी कसम भले ही साल 2016 में फ्लॉप हो गई है. लेकिन हाल ही में दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ने 51.1 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई हासिल की थी, जिसके चलते यह फिल्म दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: क्या चोरी और सीनाजोरी पाकिस्तान की फितरत है? | Muqabla