दो साल में इस एक्ट्रेस की फीस 40 लाख से हुई चार करोड़, बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को भी किया रिप्लेस

दो साल में इस एक्ट्रेस की फीस में दस गुनाका इजाफा हो चुका है और इसे एक्ट्रेस ने सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को रिप्लेस भी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्ट्रेस ने दो साल में ही हासिल की बुलंदियां
नई दिल्ली:

तृप्ति डिमरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल' में अपने छोटे लेकिन अपने किरदार से रातोंरात स्टार बनीं तृप्ति ने अब एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. तृप्ति डिमरी ने संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर दिया है. इसका ऑफिशल ऐलान भी हो चुका है. स्पिरिट में तृप्ति डिमरी साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आएंगी. इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी फीस में एनिमल से लेकर अब तक 10 गुना इजाफा हो गया है. 

बताया जाता है कि 2023 में ‘एनिमल' के लिए तृप्ति ने लगभग 40 लाख रुपये की फीस ली थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एनिमल' के बाद तृप्ति ने अपनी फीस बढ़ाकर ‘बैड न्यूज' के लिए 80 लाख रुपये और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के लिए एक करोड़ रुपये चार्ज किए. अब ‘स्पिरिट' के लिए उनकी फीस 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो उनकी शुरुआती फीस से 10 गुना अधिक है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

‘स्पिरिट' को लेकर चर्चा तब और तेज हो गई, जब खबर आई कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस और 6-8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. इसके अलावा, दीपिका ने फिल्म के मुनाफे में हिस्सेदारी की शर्त भी रखी थी, जिसे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने स्वीकार नहीं किया. नतीजतन, दीपिका को फिल्म से बाहर कर तृप्ति को साइन किया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
120 Dollar पहुंच सकता है कच्‍चा तेल, क्या चीजें हो जाएंगी महंगी!
Topics mentioned in this article