ये है दुनिया की सबसे अमीर सिंगर, 35 की उम्र में है 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा नेट वर्थ, एक कॉन्सर्ट के लेती है 40 लाख

फिल्म स्टार्स की तरह म्यूजिक की दुनिया में भी कई ऐसे सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से दुनियाभर में नाम कमाया है. इन गायकों की आवाज ही इनकी सबसे बड़ी पहचान बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टेलर स्विफ्ट हैं दुनिया की सबसे महंगी सिंगर
नई दिल्ली:

फिल्म स्टार्स की तरह म्यूजिक की दुनिया में भी कई ऐसे सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से दुनियाभर में नाम कमाया है. इन गायकों की आवाज ही इनकी सबसे बड़ी पहचान बनी है. हम आपको बताने जा रहे हैं उस पॉपुलर सिंगर के बारे में, जो म्यूजिक की दुनिया में सबसे अमीर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. इस सिंगर की सक्सेस की कहानी किसी को भी इंस्पायर कर सकती है. इस सिंगर का नाम दुनिया के कोने-कोने में मशहूर है. यह सिंगर दुनियाभर के अपने करोड़ों फैंस के दिलों में आज भी राज करती है. यह सिर्फ एक सिंगर ही नहीं बल्कि दुनिया में इसे एक सक्सेस बिजनेसवुमन की तरह भी देखा जाता है.

दुनियाभर में है फैंस

हम बात कर रहे हैं अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट की. टेलर स्विफ्ट का जन्म 13 दिसंबर 1989 को पेंसिल्वेनिया के वेस्ट रीडिंग में हुआ था. टेलर स्विफ्ट ने 10वीं तक की पढ़ाई स्कूल से की और फिर आगे की पढ़ाई को घर से जारी रखा. इसके बाद 4.0 जीपीए के साथ स्नातक किया और फिर साल 2022 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया. टेलर स्विफ्ट को बचपन से ही म्यूजिक का शौक था. 14 साल की उम्र में ही टेलर स्विफ्ट ने संगीत में अपना करियर ढूंढ लिया था. साल 2006 में टेलर स्विफ्ट ने अपनी पहली एल्बम 'टेलर स्विफ्ट' लॉन्च की. इस एल्बम का सॉन्ग 'टिम मैग्रा' हिट हुआ, जो आज भी उनके फैंस की पसंद बना हुआ है, इसके बाद टेलर स्विफ्ट ने एल्बम फियरलेस, 1989 और रेपूटेशन से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई.

नेटवर्थ में रिहाना को भी पीछे छोड़ा

टेलर स्विफ्ट के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्से को डेट कर रही हैं. टेलर स्विफ्ट के गानो में रिश्तें और उनके अनुभव से जुड़े शब्द सुनने को मिलते हैं. टेलर स्विफ्ट कई बड़े विज्ञापन भी कर चुकी हैं, जिसमें कोका कोला, कैपिटल वन, एप्पल म्यूजिक, कवरगर्ल, कैड्स जैसे ब्रांड शामिल हैं. टेलर स्विफ्ट की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों से आता है. दुनियाभर में लोग उनके कॉन्सर्ट के लिए दीवाने हुए रहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टेलर स्विफ्ट एक कॉन्सर्ट के लिए 4 मिलियन डॉलर चार्ज करती हैं. टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ 1.6 बिलियन (1,39,216 करोड़ रुपये) है. नेटवर्थ में टेलर स्विफ्ट ने रिहाना (1.4 बिलियन- 1,21,814 करोड़ रुपये) को भी पछाड़ दिया है.


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case | Jagdeep Dhankhar | PM Modi |Waqf Amendment Act |Bihar Politics