35 साल पहले यूं हुआ था अग्निपथ का प्रीमियर, बस में सवार होकर थियेटर पहुंची थी पूरी स्टार कास्ट, बिग बी के साथ जया भी आई थीं नजर

अग्निपथ के प्रीमियर के दौरान जया बच्चन भी अमिताभ बच्चन के साथ प्रोग्राम में आई थीं. उन्होंने स्टेज पर एक सीन का जिक्र किया औऱ पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अग्निपथ के प्रीमियर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अग्निपथ फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर में काफी अहम मानी जाती है. 1990 में आई ये फिल्म हालांकि अमिताभ बच्चन के करियर की बेहतरीन फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय दीनानाथ चौहान बनते हैं जो क्राइम के खिलाफ आवाज उठाते हैं. इस फिल्म का प्रीमियर कोलकाता में हुआ था. फिल्म का चैरिटी प्रीमियर कोलकाता के नंदन थिएटर में रखा गया था और इसे आर्मी वेलफेयर वाइव्स को समर्पित किया गया था. इस दौरान फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ साथ जया बच्चन भी इस इवेंट में शामिल होने आई थीं. इस प्रीमियर की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
 


सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ और जया समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट आर्मी की बस के जरिए कोलकाता के नंदन थिएटर में पहुंचे थे. स्टारकास्ट में आप मिथुन चक्रवर्ती को भी देख सकते हैं. जया बच्चन साड़ी पहन कर अमिताभ संग पहुंची थीं. फिल्म की स्टारकास्ट के स्वागत में नंदन थिएटर का हॉल तालियों से गूंजने लगा था. इस दौरान जया स्टेज पर गईं और फिल्म के एक डायलॉग के बारे में बताया जिसमें कृष्णन अय्यर बने मिथुन एक बच्चा (छोटा अमिताभ)  लेकर आते हैं और कहते हैं कि वो चाहते हैं कि उस बच्चे को भी फैमिली का बच्चा माना जाए. इस पर लोग हंसने लगे. तब अमिताभ ने कहा कि ऐसा करने से पहले मुझसे पूछ लिया होता. इस पर मिथुन चक्रवर्ती ने भी चुटकी ली और पूरा हॉल हंसी से गूंजने लगा.

Advertisement

मिला था नेशनल अवॉर्ड
आपको बता दें कि मुकुल आनन्द के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. फिल्म में अमिताभ के साथ साथ मिथुन चक्रवर्ती, डैनी, माधवी, रोहिणी हट्टंगड़ी, नीलम,  टीनू आनन्द, अर्चना पूरण सिंह जैसे एक्टर थे. फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को भी सपोर्टिंग रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर के पिता यश जौहर थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire | यह कोई युद्धविराम नहीं: CM Omar Abdullah | BREAKING NEWS