35 लाख की इस हॉरर फिल्म ने कमाए थे सात करोड़ रुपये, साउथ की वो फिल्म जिसने बॉलीवुड में बोया ब्लॉकबस्टर फिल्मों का बीज

साउथ की एक फिल्म है जिसका बजट लगभग 35 लाख रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यही वो फिल्म है जिसने एक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का बीज बोया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस फिल्म से बॉलीवुड को मिली ब्लॉकबस्टर फिल्म
नई दिल्ली:

भूल भुलैया 3 से कार्तिक आर्यन ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. जिसमें कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल में नजर आए थे. क्या आपको पता है वो पार्ट ओरिजिनल नहीं था. वो मलयालम फिल्म का रीमेक थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अक्षय कुमार वाली भूल भुलैया को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. ये भूल भुलैया 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु का सीन-टू-सीन रीमेक थी. फर्क सिर्फ इतना था कि मलयालम वर्जन मोहनलाल और शोभना के साथ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर था, जबकि हिंदी वर्जन अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर-कॉमेडी में बनाया गया था.

मोहनलाल की फिल्म की बात करें तो ये सुपरहिट साबित हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. ये फिल्म 35 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसके कलेक्शन की बात करें तो इसने 7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं भूल भुलैया के बजट की बात करें तो ये 32 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग दी गई है; वहीं, ओजी मणिचित्राथजु को IMDb पर 8.7 रेटिंग दी गई है.

यहां देखें फुल मूवी

Advertisement

अब कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 की बात करें तो इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी है. इसका क्लैश अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ है. दोनों ही फिल्में बड़े बजट की हैं और दोनों का ही कलेक्शन शानदार होने वाला है,

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jahangirpuri Stone Pelting: जहांगीरपुरी में Mandir में मौजूद लोगों पर पथराव के बाद जबरदस्त हंगामा