बहुत सी एक्ट्रेस आईं, हिट भी हुईं, नहीं तोड़ पाईं इसका 31 साल पुराना रिकॉर्ड, तीन साल के करियर में दी थीं 13 हिट फिल्में

इस एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. इसका फिल्म करियर सिर्फ तीन साल का रहा, लेकिन इसने इस थोड़े से समय में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो उनके जाने के 31 साल बाद भी कोई एक्ट्रेस तोड़ नहीं पाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Divya Bharti 31 year old record: दिव्या भारती का रिकॉर्ड 31 साल भी नहीं टूटा
नई दिल्ली:

Divya Bharti 31 Year Old Record No Actress Break Till Now: दिव्या भारती किसी ठंडी हवा के झोंके की तरह बॉलीवुड में आईं. जिन के स्क्रीन पर आने भर से ताजगी का अहसास होता था और हर सीन खुशनुमा सा नजर आता था. एक दिल तोड़ देने वाले हादसे के साथ दिव्या भारती ने 19 साल की उम्र में अचानक ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती ने फिल्म इंड्स्ट्री में सिर्फ तीन ही साल काम किया लेकिन यह समय यादगार रहा. इस कम समय में दिव्या भारती ने अपने नाम पर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया. जिसे आज भी कोई एक्ट्रेस तोड़ नहीं सकी है. फिर चाहें वो जितनी भी हिट रही हो. 31 साल से दिव्या भारती का वो रिकॉर्ड अनब्रेकेबल बना हुआ है.

दिव्या भारती का ये है वो रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की फिल्मों में एंट्री हुई थी फिल्म निला पेन्ने से. ये एक तमिल भाषा की फिल्म थी. इसके बाद वो वेंकटेश के साथ भी एक फिल्म में नजर आईं. इस फिल्म का नाम था बोब्ली राजा. साउथ इंडियन मूवी में ये दो फिल्म करने के बाद दिव्या भारती हिंदी फिल्मों में आईं. हिंदी फिल्मी दुनिया में उन्होंने करीब तीन साल काम किया. इन तीन सालों में दिव्या भारती ने साउथ और बॉलीवुड में 21 फिल्मों में काम किया. इन 21 फिल्मों में से 13 फिल्में उनकी सुपरहिट रहीं. जो आठ फिल्म फ्लॉप भी हुईं, वो बजट वसूलने में लगभग कामयाब हो गई थीं.

एक साल में की 12 फिल्में

विश्वात्मा से हिंदी फिल्मी दुनिया पर छा जाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भारती ने साल 1992 में 12 फिल्में की थीं. ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है. इतना ही नहीं जब उनकी मौत हुई तब भी उन के पास 12 फिल्में थीं. जो उनके निधन के बाद अधूरी रह गईं. इन फिल्मों को श्रीदेवी, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस को लेकर पूरा किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 19: Jyoti Malhotra Arrested | Abu Saifullah killed in PAK | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article