300 करोड़ के बजट वाली दिवाली पर आई इस फिल्म का निकला था दिवाला, सिनेमाघर हुए वीरान, सुपरस्टार को मांगनी पड़ी थी माफी

300 करोड़ का बजट. बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार. दिवाली पर हुई रिलीज. फिर भी निकला दिवाला. सुपरस्टार को मांगनी पड़ी माफी. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म में से एक, दिवाली पर निकला दिवाला
नई दिल्ली:

300 crore Budget India's Most Expensive Film Flop on Diwali: हिंदी सिनेमा के तीन सबसे बड़े सुपरस्टार. बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हाउस. 300 करोड़ रुपये का बजट. पहले दिन 52 करोड़ रुपये की बम्पर ओपनिंग. फिर दिवाली जैसे त्योहार पर रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दिवाला निकल गया. जबरदस्त हाइप के बावूजद फिल्म को ना तो क्रिटिक्स का प्यार मिला और ना ही दर्शकों की वाहवाही. इस तरह तीन दिन के अंदर ही फिल्म का बुरा हाल हो गया और सिनेमाघर वीरान. हम बात कर रहे हैं 8 नवंबर 2018 को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ तीन सुपरस्टार थे.

300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारे एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे. विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा थी, जिसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद कहानी ने दर्शकों को निराश किया. निगेटिव रिव्यू और दर्शकों के निराश होने की वीजह से फिल्म की कमाई तेजी से गिरने लगी. चौथे दिन यह आंकड़ा मात्र 6 करोड़ रुपये तक सिमट गया.

Advertisement

भारत में फिल्म ने कुल 151 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड पर 327 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ. इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए यह आंकड़ा बेहद निराशाजनक था.  सिनेमाघरों में खाली सीटों का आलम था और कई जगह से रिफंड की मांग तक उठी.

Advertisement

2019 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी फिल्मों की जिम्मेदारी लेने की आदत है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हम उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. मुझे इस बात का बहुत दुख है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anita Ayub: जब Bollywood की Actress पर लगा Pakistan के लिए Spying का आरोप | Underworld Diary