3 सुपरस्टार मिलकर भी नहीं बचा सके थे इस फिल्म की लाज, 10 करोड़ का बजट कमाई बस 68 लाख, मेकर्स के निकल गए थे आंसू

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो फिल्म आमिर खान को इस कदर पसंद आई कि उन्होंने इसी तीन बार देखा. पर अफसोस बड़े पर्दे पर ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और मेकर्स को खून के आंसू रोने पर मजबूर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुपरहिट डायरेक्टर, जबरदस्त एक्टर, कॉमेडी का तड़का, फिर भी पिट गई फिल्म
नई दिल्ली:

कॉमेडी फिल्मों की बात होती है तो एक एक्टर का नाम सबसे पहले याद आता है. ये एक्टर हैं गोविंदा, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्मों में काम किया और लोगों ने उनकी इन फिल्मों को खूब प्यार भी दिया. लेकिन हर बार उनकी कॉमेडी का सिक्का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला. उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जो बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ढेर हो गई. जबकि इस फिल्म में उस दौर के तीन तीन नामी सितारे थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो फिल्म आमिर खान को इस कदर पसंद आई कि उन्होंने उसे तीन बार देखा. पर अफसोस बड़े पर्दे पर ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई.

तीन सितारों से सजी फिल्म

गोविंदा की इस फिल्म का नाम है सैंडविच, जिसमें गोविंदा अकेले कलाकार नहीं थे. उनके साथ फिल्म में रवीना टंडन और महिमा चौधरी भी थी. फिल्म की कहानी ऐसी थी कि गोविंदा को कुछ कारणों से गांव से शहर आना पड़ता है. यहां उन्हें रवीना टंडन से प्यार होता है और फिर शादी. इसके बाद हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गोविंदा को महिमा चौधरी से भी शादी करनी पड़ती है. दोनों से एक एक बेटा होता है और दोनों हमशक्ल होते हैं. इत्तेफाक ये कि दोनों एक ही स्कूल में एक ही क्लास में भी पढ़ते हैं. इसके बाद आते हैं बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स, जो बहुत गुदगुदाते हैं.

आमिर को पसंद आई फिल्म

गोविंदा की इस कॉमेडी मूवी को डायरेक्ट किया था अनीज बज्मी ने. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर खान को ये फिल्म बेहद पसंद आई थी. खुद आमिर खान ने उन्हें ये बात कही थी कि उन्होंने ये फिल्म तीन-तीन बार देखी, लेकिन सिनेमा हॉल में इस फिल्म को दर्शक नहीं मिले. हालांकि टीवी पर फिल्म ने अच्छी खासी टीआरपी हासिल की. फिल्म इस कदर फ्लॉप थी कि इसे साल 2006 की सबसे डिजास्टर मूवी माना गया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10