3 सीक्वल, 2 ओरिजिनल और एक हॉरर फिल्म, 2025 के बॉक्स-ऑफिस पर होगा अक्षय कुमार का राज!

अक्षय कुमार की 2024 की फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर जैसा भी रहा हो. लेकिन उनकी 2025 में रिलीज होने को तैयार मूवी की लिस्ट तो दूसरी तरफ इशारा कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akshay Kumar 2025 Upcoming Movies: अक्षय कुमार की 2025 की फिल्में
नई दिल्ली:

Akshay Kumar 2025 upcoming films: अक्षय कुमार की 2024 की फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा. जहां तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर हफ्तेभर में दम तोड़ दिया तो वहीं उनके कैमियो वाली मूवीज ने अपने नाम ब्लॉक बस्टर का टैग कर गई. इसमें स्त्री 2 का नाम शामिल है. हालांकि बड़े मियां छोटे मियां, खेल खेल में और सरफिरा जैसी फिल्मों का नाम फ्लॉप की लिस्ट में शुमार हो गया. लेकिन खिलाड़ी कुमार का साल 2025 इस साल के मुकाबले अलग होता दिख रहा है क्योंकि उनकी लिस्ट में 3 सीक्वल, 2 ओरिजनल और एक हॉरर फिल्म का नाम शामिल है. 

स्काई फोर्स

पहली फिल्म स्काई फोर्स है, जिसका अनाउंसमेंट 2023 में हुआ था. वहीं 24 जनवरी 2025 में फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. हालांकि पहले इसे 2 अक्टूबर 2024  में रिलीज किया जाना था. 

वेलकम टू द जंगल

अक्षय कुमार 2025 में अपनी मल्टीस्टारर फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जिसमें दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, रवीना टंडन, संजय दत्त, परेश रावल, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, तुषार कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, बॉबी देओल, राजपाल यादव और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

शंकरा 

तीसरी फिल्म है शंकरा है. आईएमबीडी के अनुसार, यह पीरियड फिल्म है, जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. वहीं 14 मार्च 2025 में सिनेमाघरों में नजर आएगी. 

Advertisement

हाउसफुल 5

चौथी फिल्म हाउसफुल 5 है, जिसका ऐलान साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में किया है. हाउसफुल भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी सीरीज है, जो 6 जून 2025 में है. 

Advertisement

भूत बंगला

अक्षय कुमार डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कई सालों बाद फिर साथ हॉरर कॉमेडी के साथ आ रहे हैं. इसका ऐलान एक्टर के बर्थडे पर पोस्टर के साथ किया गया था. 

Advertisement

जॉली एलएलबी 3

जॉली एलएलबी का प्रीक्वल, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं. यह भी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

इसके अलावा भागम भाग 2 के भी बनने की चर्चा शुरू हो गई है, जिसमें अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी शुरू कर चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा