आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की हिट फिल्म 3 इडियट्स की चर्चा बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. इसी बीच अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जाने वाले जावेद जाफरी ने हाल ही में इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने उन अफवाहों पर रिएक्शन दिया है, जो कि 3 इडियट्स के सीक्वल पर हो रही है. दरअसल, एक्टर ने 3 इडियट्स के लीड कलाकारों की वायरल हो रही तस्वीर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो चर्चा में है.
हाल ही में करीना कपूर द्वारा शेयर किए जाने के बाद 3 इडियट्स के आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की तस्वीर ने हाल ही में ध्यान खींचा था, जो कि खुद इस फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं. करीना कपूर की तरह सीक्वल का हिस्सा नहीं होने पर अपनी "शिकायत" जाहिर करते हुए जावेद जाफ़री ने वीडियो में कहा, "आम तौर पर मैं यह सब नहीं करता, लेकिन मुझे बुरा लगा. क्या आपने सुना -मेरा मतलब है लेटेस्ट न्यूज? वह ओरिजनल रैंचो के बिना 3 इडियट्स पार्ट 2 बना रहे हैं. आप लोग सही से जानते हो - मैं ओरिजनल रैंचो था. वह (आमिर खान) छोटे थे. हमने ओरिजिनल साथ में बनाया था, इसलिए हमें सीक्वल भी साथ में बनाना चाहिए.'
इसी के साथ उन्होंने को-स्टार मोना सिंह का जिक्र करते हुए पूछा, "मोना डार्लिंग, क्या तुम इस बारे में जानती हो?" वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा: “अरे करीना कपूर खान और बोमन ईरानी को नहीं लिया. तो फ़िर पक्का मोना सिंह को भी नहीं लिया होगा.
बता दें, यह सब तब शुरू हुआ जब 3 इडियट्स की फीमेल लीड करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, "मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है! वे मेरे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं? बोमन ईरानी, क्या उन्होंने आपसे भी यह बात छिपाई है?" वीडियो में फिल्म के तीन प्रमुख लोगों की वायरल तस्वीर भी देखी जा सकती है. गौरतलब है कि 3 इडियट्स में आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन, बोमन ईरानी, और करीना कपूर, ओमी वैद्य, अली फज़ल, जावेद जाफ़री और मोना सिंह ने अहम रोल निभाया था.